The Lallantop

कपिल देव, तेंदुलकर... रिटायरमेंट वाले दिन अश्विन को इन सबके फोन, दिग्गज ने पूरी कॉल हिस्ट्री डाल दी!

Ravichandran Ashwin ने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद India के दिग्गज वेटरन प्लेयर्स ने उनको कॉल कर शुभकामनाएं दी हैं. अश्विन ने अपने कॉल लॉग का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

post-main-image
अश्विन को पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का फोन आया है. ( इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin Retirement) ने संन्यास की घोषणा की. जिसके बाद से उनके लिए सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ आ गई. उनको बधाई देने वालों में कई पूर्व क्रिकेटर भी शामिल रहे. इनमें से कुछ ने निजी तौर पर भी अश्विन को बधाई दी. जिसमें लेजेंड सचिन तेंदुलकर और कपिल देव का नाम भी शामिल है. अश्विन ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. 

अश्विन ने अपने कॉल लॉग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 

अगर कोई मुझे 25 साल पहले बताता कि मेरे पास एक स्मार्ट फोन होगा. और भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरे करियर के आखिरी दिन का कॉल लॉग इस तरह का होगा, तो मुझे तभी हार्ट अटैक आ जाता.

अश्विन और सचिन ने लगभग दो सालों तक टेस्ट क्रिकेट में ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. और दोनों प्लेयर 2011 की वनडे वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे. इससे पहले सचिन ने अपने एक्स अकाउंट से अश्विन के लिए इमोशनल मैसेज लिखा था. उन्होंने लिखा, 

मैं हमेशा से आपका प्रशंसक रहा हूं . जिस तरह से खेल में आपने दिमाग और दिल का परफेक्ट तालमेल बिठाया. कैरम बॉल पर मास्टरी हासिल करने के साथ साथ महत्वपूर्ण रन बनाने तक, आपने हमेशा जीत का रास्ता निकाला है. एक होनहार युवा खिलाड़ी से भारत के सबसे बड़े मैच विनिंग प्लेयर्स में से एक बनते देखना शानदार रहा है. आपकी यात्रा दिखाती है कि महानता  प्रयोग करने और खुद को बदलते रहने में छिपी है. आपकी लेगेसी सबको प्रेरित करेगी. आपको आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल देव ने अश्विन के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि स्पिनर को वह विदाई नहीं मिली जिसके वह हकदार थे. उन्होंने कहा, 

 अगली पीढ़ी को हमसे बेहतर होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुनिया आगे नहीं बढ़ पाएगी. हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर के करीब भी आएगा... अश्विन चला गया. काश मैं वहां होता तो उसे ऐसे नहीं जाने देता. मैं उसे बहुत सम्मान और खुशी के साथ विदा करता.

अश्विन, अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने और 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय ऑलराउंडर हैं.

वीडियो: आर अश्विन का वो क़िस्सा, जब उनका लक्ष्य Dhoni का विकेट निकालना ही था!