The Lallantop

अश्विन के रिटायरमेंट की पर्दे के पीछे की कहानी आई सामने, कोच गौतम गंभीर का रोल भी पता चला

Ashwin Retirement Gautam Gambhir: अश्विन के संन्यास लेने की घोषणा पूरे क्रिकेटिंग जगत में एक शॉक की तरह आई. और इसके साथ ही आईं कुछ बातें. यही कि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था.

post-main-image
R Ashwin ने 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. (फोटो: PTI)

भारतीय क्रिकेटिंग दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin Retirement) ने 18 दिसंबर को संन्यास की घोषणा कर दी. कप्तान रोहित शर्मा के साथ की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने इस संबंध में घोषणा की, लेकिन प्रेस को सवाल पूछने का मौका नहीं दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जाते-जाते अश्विन कई सवाल भी छोड़ गए.

अश्विन के संन्यास लेने की घोषणा पूरे क्रिकेटिंग जगत में एक शॉक की तरह आई. और इसके साथ ही आईं कुछ बातें. यही कि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. न्यूज एजेंसी PTI ने इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें बताया गया है कि आखिर इतने बड़े फैसले की असल वजह क्या है. इन वजहों में एक नाम कोच गौतम गंभीर का भी है.

रिपोर्ट के मुताबिक-

- अगर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में खिलाए जाने की गारंटी नहीं दी जाती तो वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के हिमायती नहीं थे. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अश्विन ने सेलेक्टर्स से इस संबंध में गारंटी भी ली थी. उन्हें इस तरह की गारंटी दी भी गई थी. साथ ही साथ वाशिंटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुन लिया गया था.

- अश्विन को पहला झटका तब लगा जब पर्थ टेस्ट में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. इससे अश्विन को काफी दुख पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने विचार किया क्या उन्हें बाकी की सीरीज के लिए भी टीम में रहना चाहिए या नहीं.

- अश्विन ने इस बारे में रोहित शर्मा से बात की. रोहित शर्मा ने उनसे संन्यास ना लेने को कहा. कहा कि वो उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाएंगे. कप्तान ने पिंक बॉल टेस्ट में यह वादा पूरा भी किया.

- तीसरा टेस्ट आया तो जडेजा ने प्लेइंग इलेवन में जगह बना ली. अश्विन ने इसका मतलब यह निकाला कि अब टीम में उनकी कोई जगह नहीं बची है.

- इस बात की पूरी संभावना है कि सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो स्पिनर्स खेलें. लेकिन अश्विन को यह समझ में आ गया कि वो तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में उन्होंने संन्यास लेना ही बेहतर समझा.

- पर्थ टेस्ट के दौरान कोच गौतम गंभीर ने कहा कि भारत के नंबर-1 स्पिनर को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. अश्विन को पता चला कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़ें- ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा शर्मा छोड़ देंगे कप्तानी, गावस्कर का बड़ा दावा

वीडियो: आर अश्विन का वो क़िस्सा, जब उनका लक्ष्य Dhoni का विकेट निकालना ही था!