The Lallantop

अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर की दो टूक बात, बोले- 'अगर डिजर्व नहीं करता तो...'

Ravichandran Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच में रिटायरमेंट का एलान कर दिया था.इसके बारे में पूर्व स्पिनर ने खुद ही खुलकर अपनी राय रखी है

post-main-image
रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान (फोटो: PTI)

स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच में रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. इस बात से दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैन्स हैरान रह गए थे. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार अश्विन को अचानक ये फैसला क्यों लेना पड़ा, इसके बारे में पूर्व स्पिनर ने खुद ही खुलकर अपनी राय रखी है.

अश्विन के मुताबिक वो अभी और क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा,

मैं और क्रिकेट खेलना चाहता हूं. लेकिन वो जगह कहां है? जाहिर है भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं बल्कि कहीं और. देखिए, मैं खेल के प्रति ईमानदार रहना चाहता हूं. मान लीजिए अगर मैं फेयरवेल टेस्ट खेलना चाहता हूं लेकिन टीम में खेलने के लिए मैं डिजर्व नहीं करता हूं, तो मैं खुद नहीं चाहूंगा कि मुझे टीम में लिया जाए.

अश्विन ने फेयरवेल टेस्ट तक का इंतजार नहीं करने को लेकर कहा,

अगर मैं टीम में जगह डिजर्व नहीं करता हूं और मुझे मौका सिर्फ इसलिए मिले कि ये मेरा फेयरवेल टेस्ट है तो मैं इसे खुद नहीं स्वीकार करूंगा. मुझे लगता है कि मेरे क्रिकेट में अभी भी ताकत है. मै एक बात कहना चाहूंगा कि हमारे क्रिकेट करियर में कई बार ऐसा हो सकता है कि हम जो चाहते हैं वो ना हो. लेकिन जब मैंने रिटायरमेंट लिया, तो ऐसा कुछ भी नहीं था. हमें खेल से वो खुशी चाहिए होती है, जो यह हमें देता है.

ये भी पढ़ें: 'उन्हें बेइज्जत किया गया...', अश्विन के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का तीखा बयान

अश्विन ने साथ ही अपनी रिटायरमेंट को लेकर उठाए जा रहे सवाल के बारे में कहा,

मैं बहुत सोचता हूं, लाइफ में क्या करना चाहिए. आपको यह समझना चाहिए कि यह स्वाभाविक रूप से होता है. अगर किसी को यह पता चल जाए कि उसका समय खत्म हो गया है, तो फिर सोचने के लिए कुछ नहीं रहता. मेरे रिटायरमेंट के बाद लोगों ने बहुत कुछ बोला, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात है.

अचानक लिया था रिटायरमेंट

दरअसल, अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पर्थ में हुए पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि दूसरे टेस्ट में अश्विन ने वापसी की. जबकि गाबा में हुए तीसरे टेस्ट में उन्हें फिर से टीम से बाहर कर दिया गया. ऐसे में इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन अश्विन ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया. बात अश्विन के इंटरनेशनल करियर की करें तो उन्होंने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए. जिसमें उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं. और 8 बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट हासिल किए. वनडे में अश्विन के नाम 116 मैचों में 156 विकेट हैं. वहीं टी-20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. बतौर बल्लेबाज भी अश्विन का करियर कमाल का रहा. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 25.75 की औसत से 3503 रन बनाए हैं. जिसमें 6 सेंचुरी शामिल है. 

वीडियो: आर अश्विन का वो क़िस्सा, जब उनका लक्ष्य Dhoni का विकेट निकालना ही था!