The Lallantop

'मेरे पिता को माफ कर दो, अकेला छोड़ दो', पिता के बयान पर अश्विन की सफाई

Ravichandran Ashwin के पिता ने कहा था कि अश्विन के रिटायरमेंट के पीछे उनका अपमान हो सकता है. अपने पिता के इस बयान पर अब रवि अश्विन की सफाई आई है.

post-main-image
अश्विन ने अपने पिता के बयान पर सफाई दी है. ( गेटी)

स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास के बाद से उनके पिता का एक बयान काफी चर्चा में है. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने बेटे के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से हैरान थे. और इसका कारण शायद उनका (अश्विन का) अपमान (Humiliation) था. उनके इस बयान के बाद खूब सुर्खियां बनीं. जिसके बाद अश्विन ने अपने एक्स अकाउंट से इस मामले पर सफाई दी है. साथ ही उन्होंने मीडिया से अपने पिता को लेकर एक अपील भी की है.

रविचंद्रन अश्विन के पिता के बयान को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. टीवी एंकर और खेल कमेंटेटर सुमंत रमन ने उनके बयान का वीडियो शेयर करते हुए अश्विन को मजबूर किए जाने वाली बात लिखी थी. जिस पर अश्विन की प्रतिक्रिया आई है. अश्विन ने लिखा, 

मेरे पिता मीडिया ट्रेंड नहीं हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप डैड स्टेटमेंट्स की इस समृद्ध परंपरा का पालन करेंगे. आप सभी से अनुरोध है कि उन्हें माफ करिए और अकेला छोड़ दीजिए.

अश्विन के पिता ने क्या कहा था?

अश्विन के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता ने बताया कि अश्विन के संन्यास के बारे में उन्हें आखिरी मिनट में पता चला. अश्विन के दिमाग में क्या चल रहा था, ये उन्हें नहीं पता था. दिग्गज फिरकी गेंदबाज के पिता ने आगे बताया, 

संन्यास लेना अश्विन का फैसला था. मैं इसमें दखल नहीं दे सकता. लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह फैसला लिया, उसके कई कारण हो सकते हैं. जो कि केवल अश्विन को ही पता है. शायद अपमान के कारण ऐसा हुआ हो.

अभी क्रिकेटर के तौर पर खत्म नहीं हुआ

भारत लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में अश्विन ने बताया कि वह IPL समेत क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. क्योंकि एक क्रिकेटर के तौर पर वह अभी खत्म नहीं हुए हैं. अश्विन ने आगे बताया कि उन्हें नहीं लगता कि बतौर क्रिकेटर अश्विन का खेल खत्म हो गया. केवल भारतीय क्रिकेटर अश्विन का टाइम खत्म हो गया. बस इतना ही.

ये भी पढ़ें - 'आर अश्विन का अपमान किया जा रहा था... ' संन्यास पर पिता ने बताई चौंकाने वाली बातें

बतौर क्रिकेटर अश्विन का रिकॉर्ड

आर अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए. जिसमें उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं. और 8 बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट हासिल किए. वनडे में अश्विन के नाम 116 मैचों में 156 विकेट हैं. वहीं टी-20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. बतौर बल्लेबाज अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए हैं. जिसमें 6 सेंचुरी शामिल है. 

वीडियो: फ़ैन्स ने टीम इंडिया की ट्रोलिंग की, तो गुस्सा हो गए रविचंद्रन अश्विन, बोले- ये एक खेल है...