The Lallantop

अगर ऐसा हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बेहद मुश्किल... टीम इंडिया पर रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी

Champions Trophy 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है. लेकिन Jasprit Bumrah की फिटनेस को लेकर आ रही अपडेट्स ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रखी है.

post-main-image
रवि शास्त्री ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी (फोटो: PTI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की शुरुआत में अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है. बाकी टीम्स की तरह टीम इंडिया भी इसकी तैयारी में कोई-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लेकिन टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा रखी है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर आ रही अपडेट्स ने. बुमराह अभी पूरी तरह से पीठ की चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri on Bumrah) ने इंडियन टीम मैनेजमेंट को जरूरी सलाह दी है. साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है.

रवि शास्त्री ने The ICC Review शो में कहा कि बुमराह की वापसी को लेकर टीम इंडिया को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने शो में संजना गणेशन से बात करते हुए कहा,

मेरे हिसाब से ये बहुत बड़ा रिस्क है. भारतीय टीम को आगे काफी क्रिकेट खेलना है. बुमराह इस वक्त अपने करियर के सबसे अहम मोड़ पर हैं. ऐसे में अचानक टीम में बुलाकर उनसे करिश्मा करने की उम्मीद करना सही नहीं होगा. लोग सोचेंगे कि वो आएंगे और आते ही धूम मचा देंगे, लेकिन चोट के बाद वापसी इतनी आसान नहीं होती.

ये भी पढ़ें: ईगो दिखा रहे संजू सैमसन का कटेगा पत्ता, टीम में आ रहा है ये ओपनर

शास्त्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि बुमराह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों के लिए कितने अहम हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर बुमराह नहीं होते हैं, तो टीम इंडिया की इस ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं को तगड़ा झटका लगेगा. उन्होंने कहा,

अगर बुमराह फिट नहीं हुए, तो भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावना सीधा 30-35 फीसदी कम हो जाएगी.

बताते चलें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. शुरुआत में ये चोट नॉर्मल लगी थी लेकिन अब ये चोट गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन स्काउटेन से परामर्श ले रहे हैं. ऐसे में उनके चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट होने के चांसेज बहुत कम हैं. बुमराह के बैकअप के तौर पर हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज का हिस्सा हैं. अगर बुमराह की रिकवरी सही से नहीं हुई तो ये संभव है कि हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.  

वीडियो: संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली, पिता ने बोर्ड को सुना दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स