The Lallantop

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेलेंगे या नहीं, राहुल द्रविड़ ने बता दिया

Shubman Gill को डेंगू हो गया है. हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid ने उनसे जुड़ा जो अपडेट दिया है, वो जान फ़ैन्स खुश हो जाएंगे.

post-main-image
राहुल द्रविड़ ने शुभमन पर दिया बड़ा अपडेट (तस्वीर - BCCI)

शुभमन गिल को डेंगू हो गया है. ये ख़बर आप तक पहुंच ही गई होगी. ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेल पाना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, इंडियन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन पर एक बड़ी अपडेट दी है. द्रविड़ ने कहा है कि शुभमन अभी भी उस मैच से बाहर नहीं है. द्रविड़ ने ये भी बताया, शुभमन फिलहाल कैसा फील कर रहे हैं.

शुभमन ने 5 अक्टूबर (गुरुवार) को हुए प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने बताया,

‘वो आज अच्छा फील कर रहे हैं. हमारी मेडिकल टीम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रही है. हमारे पास 36 घंटे हैं. हम देखते हैं मेडिकल टीम क्या फैसला लेती है. शुभमन आज काफी बेहतर फील कर रहे हैं.’

द्रविड़ से पूछा गया, क्या शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं. उन्होंने कहा,

'मेडिकल टीम ने अब तक उन्हें बाहर नहीं किया है. हम उन्हें हर दिन मॉनिटर करते रहेंगे. हम देखेंगे वो परसों (8 अक्टूबर को, मैच के दिन) कैसा फील करते हैं (और फिर फैसला करेंगे).'

अगर शुभमन नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है. रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल या ईशान, ओपनिंग कर सकते हैं. शुभमन गिल का प्लेइंग 11 में न होना भारत के लिए बड़ा झटका होगा. वो इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने साल की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेहतरीन डबल सेंचुरी मारी थी.

वेस्टइंडीज़ दौरे को छोड़ दें तो पूरा साल उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में शानदार कंसिस्टेंसी दिखाई है. इस साल हुए IPL में शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 890 रन बनाए थे. अभी हाल ही में हुए एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वो यहां भी 302 रन्स के साथ टॉप स्कोरर रहे.

ऑस्ट्रेलिया को भी झटका

भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी झटका लगा है. 34 साल के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस इंजरी से रिकवर कर रहे हैं. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ हुई थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था. इसी सीरीज़ के दौरान स्टॉयनिस इंजर्ड हो गए थे. हिंदूस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंगारू टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा,

'उनकी हालात अभी नाज़ुक है. वो अभी (भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया) मैच से बाहर नहीं हुए हैं. हम उन्हें प्रैक्टिस मैच में खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहते थे.'

मैकडॉनल्ड ने आगे बताया,

'हमारा मेन सेशन शुक्रवार (6 अक्टूबर) को होगा है. एक और सेशन शनिवार को होगा. वो अपनी तैयारी करेंगे और फिर हम देखेंगे कि वो पहले मैच के लिए तैयार हैं या नहीं. ये दो दिन उनके लिए बहुत जरूरी हैं. उन्हें सेलेक्ट होने के लिए अपनी फिटनेस को प्रूव करना होगा. हम देखेंगे वो प्रैक्टिस में कैसा करते हैं, फिर फैसला लिया जाएगा.'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में हुई वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया था. इसी मैच में स्टॉयनिस को इंजरी हुई थी.