Rajasthan Royals के कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान संजू सैमसन के साथ विवाद की खबरों को नकार दिया है. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल तथाकथित वीडियो बेसलेस है. उन्होंने दावा किया कि टीम में एकजुटता है. IPL 2025 के बचे हुए मैचों में टीम पूरा दम लगाएगी.
'बर्दाश्त नहीं...', संजू सैमसन के साथ मतभेद पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी
Delhi Capitals के खिलाफ मैच के बाद संजू सैमसन के साथ विवाद की खबरों को राहुल द्रविड़ ने नकारा. सुपर ओवर से पहले संजू का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो DC के खिलाफ हुए सुपर ओवर से पहले रिकॉर्ड किया गया था. इसमें मिचेल स्टार्क के सामने Rajasthan Royals की ओर से कौन आएगा इस पर मंथन चल रहा है. द्रविड़ सपोर्ट स्टाफ और कुछ खिलाड़ियों के साथ मंथन करते दिख रहे हैं. तभी एक खिलाड़ी सैमसन की ओर इशारा करता है. सैमसन साथ में ही डगआउट के बाहर खड़े नजर आते हैं. लेकिन, संजू हाथ हिलाकर ग्रुप के साथ डिस्कशन में शामिल होने से मना कर देते हैं. ये देखकर कई लोग ये दावा करने लगे कि कोच और सैमसन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है!
ये भी पढ़ें : द्रविड़ और सैमसन का वायरल वीडियो देख फैन बोले, 'टीम इंडिया में मौका नहीं दिया, यहां भी परेशान कर रहे'
द्रविड़ ने सैमसन का किया बचावइस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ प्रशंसकों का कहना है कि सैमसन की कप्तानी सवालों के घेरे में है. वहीं, कुछ कोच और उनके बीच विवाद का दावा कर रहे हैं. साथ ही कुछ का कहना है कि संजू चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ने वाले हैं. मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा,
मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं. संजू और मेरे बीच सब ठीक है.
साथ ही द्रविड़ ने आगे जोड़ा,
RR vs DC मैच में क्या हुआ था?वह मेरी टीम के बहुत प्रमुख खिलाड़ी हैं. वह हर निर्णय और चर्चा का हिस्सा होते हैं. कभी-कभी आप जब मैच हारते हो. चीजें आपके अनुसार नहीं होती हैं. आपकी आलोचना होती है. हम अपने प्रदर्शन की आलोचना स्वीकार करते हैं. लेकिन, ऐसी बेसलेस बातों को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. टीम का स्पिरिट बहुत अच्छा है. मैं इनकी मेहनत देखकर बहुत प्रभावित हूं. लोग एक बात नहीं समझते. खिलाड़ी जब परफॉर्म नहीं करते तो वह खुद से कितने निराश होते हैं.
बुधवार को हुए मैच में Delhi Capitals ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए थे. Rajasthan Royals ने चेज करते हुए 19 ओवर में 180 रन बना लिए थे. और उनके केवल तीन विकेट आउट हुए थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए RR को नौ रन चाहिए थे. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद दी.
इसके बाद जो हुआ वो IPL इतिहास के सुनहरे पन्ने में दर्ज हो गया. ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स के सामने बेबस नजर आए. दोनों ओवर में आठ रन ही जोड़ पाए. जिसके चलते दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर छूट गया. और मैच सुपरओवर में गया.
सुपरओवर में भी स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स का जलवा दिखा. इसके चलते पहले बैटिंग कर रही राजस्थान की टीम पांच ही बॉल खेल सकी. और अपने दोनों विकेट गंवाकर 11 रन ही बना पाई. इसके जवाब में दिल्ली ने चार बॉल्स में ये टार्गेट हासिल कर लिया.
दिल्ली में मिली हार के बावजूद RR की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. RR अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. उनका अगला मुकाबला LSG से है. टीम को इस मैच में जीत के साथ वापसी की उम्मीदें होंगी. हालांकि, DC के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट हुए कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस को लेकर सवाल बना हुआ है. संजू ने शुुरुआती तीन मुकाबले में भी चोट के कारण कप्तानी नहीं की थी. लेकिन, वह तीनों मैच में बैैैैटिंग करने आए थे.
वीडियो: IPL 2025: धड़ाम हुई SRH की बैटिंग, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैदराबाद की टीम