IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में 39 रनों से हार गई. इस हार के बाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की राह कठिन हो गई है. KKR के लिए ये कोई साधारण हार नहीं थी. इसमें टीम की रणनीति की ऐसी टांय-टांय-फिस्स हुई कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी आग-बबूला हो गए (Rahane's tactic thrashed by Mohammad Kaif). कैफ ने कहा कि ‘लेफ़्टी-राइटी कॉम्बिनेशन’ के चक्कर में KKR की नैया डूब गई!"
KKR की नैया किसने डुबाई? मोहम्मद कैफ ने इस स्ट्रैटजी को बताया जिम्मेदार
कैफ ने कहा कि KKR को पारी की शुरुआत में ही अपने बड़े हिटर्स उतारने चाहिए.

गुजरात के खिलाफ मैच में KKR के मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. यही नहीं, उनसे पहले बैटिंग करने आए वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में 14 रनों की धीमी पारी खेली. फिर क्या था, कोई भी ऐसी पारियां देख भड़क जाएगा. मोहम्मद कैफ ने तो सीधे सवाल ठोक दिया. बोले,
"आख़िर आपका मेन प्लेयर कौन है?"
कैफ ने X पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा,
“ये फंडा बहुत पुराना है कि लेफ्टी-राइटी को क्रीज पर होना चाहिए. आज KKR ने वही प्रयास, लेफ्टी-राइटी के चक्कर में मेन प्लेयर को ऊपर नहीं भेजा. पहले आपको ये तय करना होगा कि टीम में आपका मेन खिलाड़ी कौन है? क्या वो रिंकू या रसेल या अय्यर या मोइन अली हैं? कौन है और किसकी क्या भूमिका है? इस लेफ्टी-राइटी के चक्कर में कोई भी बैटर किसी भी पोजीशन पर आ रहा है. रिंकू लखनऊ के खिलाफ नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ये सब लेफ्टी-राइटी की वजह से हुआ, जिसके लिए उन्हें इतनी देर से भेजा गया.”
कैफ ने आगे कहा,
“KKR सिर्फ चार रन से मैच हार गई. लेकिन रिंकू को मुश्किल से कोई गेंद खेलने को मिली. ये चीज KKR के लिए काम नहीं कर रही है.”
कैफ ने ये भी कहा कि KKR को पारी की शुरुआत में ही अपने बड़े हिटर उतारने चाहिए. और कोलकाता में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रहाणे और वेंकटेश अय्यर की तरह प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. दोनों ने बीच के ओवरों में स्ट्रगल किया और तीसरे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 41 रन ही जोड़े थे. लेकिन इसके बाद लगातार ओवरों में दोनों आउट हो गए. कैफ ने आगे कहा,
“जब बड़ा टारगेट हो, वहां बड़े हिटर्स को भेजना चाहिए. आप मारने के चक्कर में ऑलआउट हो जाओ. जो प्लेयर लगातार खेल रहे हैं, उन्हें ही मौका देना चाहिए. बीच में नए प्लेयर को नहीं लाना चाहिए. लेफ्टी-राइटी की वजह से ही डिकॉक को ड्रॉप किया गया है. इसी चक्कर में टीम की नैया डूब गई.”
बता दें कि KKR की टीम गौतम गंभीर के जमाने से लेफ्ट-राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन की दीवानी है. गंभीर भले ही अब कोच नहीं हैं, पर उनकी ये थ्योरी KKR ने दिल से पकड़ रखी है. लेकिन कैफ ने इसी थ्योरी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
गुजरात के खिलाफ हार के बाद KKR के 8 मैच में सिर्फ 6 पॉइंट हैं. टीम पॉइंट्स टेबल पर 7वें नंबर पर है. टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अपने आने वाले सभी मैचों को जीतना होगा. एक हार भी उनके क्वालिफिकेशन के लिए खतरा हो सकती है.
वीडियो: IPL 2025: पंजाब ने KKR को ऐसा पटका जो किसी ने सोचा नहीं था