The Lallantop

'मेरे घर पर कोई पत्थर'...टीम इंडिया को जिताने के बाद अश्विन ने दिया चौंकाने वाला बयान

अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ गजब की सूझबूझ दिखाई थी.

post-main-image
रविचंद्रन अश्विन (PTI)

टीम इंडिया ने T20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया. 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे विराट कोहली. जिन्होंने 82 रन की शानदार नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी. वहीं अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने भी मैच में बड़ा योगदान दिया. लेकिन इस मैच के एक और अनसंग हीरो रहे, आर अश्विन.

अश्विन ने मैच में पहले अच्छी बोलिंग की. और फिर सूझबूझ भरी बैटिंग के जरिए उन्होंने टीम को बेहद रोमांचक मैच में जीत दिला दी. अश्विन ने मैच में महज़ एक गेंद का सामना किया. लेकिन इस दौरान उन्होंने जो चालाकी भरा खेल दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

मुश्किल परिस्थिति में बैटिंग करने वाले अश्विन ने मैच की आखिरी गेंद पर चहलकदमी कर गेंद को वाइड करा दिया. जो टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. हालांकि इस मैच के खत्म होने के बाद अश्विन ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है. साथ ही उन्होंने वाइड गेंद को लेकर किए गए फैसले का भी खुलासा किया है.

# Ashwin ने Karthik को कोसा

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक वो बैटिंग के लिए जाते वक्त दिनेश कार्तिक को कोस रहे थे. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था, तो पहले मैंने दिनेश कार्तिक को कोसा. लेकिन फिर मैंने सोचा, नहीं... नहीं... हमारे पास अभी भी मौका है, चलो वह करते हैं, जिसके लिए हम यहां आए हैं. इसके बाद मैं विराट कोहली के पास गया. और उन्होंने मुझसे काफी सारी बातें कहीं. मुझे बस एक बात लगी, भगवान ने आज विराट को इतना कुछ दिया है, तो वो मुझे कैसे मायूस करेंगे. मुझे लगा भगवान ने अगर विराट को हारिस रऊफ की गेंद पर दो छक्के मारने दिए तो मुझे इतना तो करने ही देंगे.’

इसके साथ ही उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा कि रन बनाने के बाद वो बेहद खुश थे, क्योंकि उनके घर पर पत्थर नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा,

‘जिस समय मैंने देखा कि गेंद लेग साइड पर जा रही है, तभी मैंने सोच लिया था कि मैं इस गेंद को खेलने की कोशिश ही नहीं करूंगा. मैंने गेंद छोड़ी और हमें वाइड गेंद का एक एक्स्ट्रा रन मिल गया. जैसे ही वह रन मिला मैं बहुत निश्चिंत हो गया था. मेरे दिमाग में आया कि आखिरी गेंद पर ढंग से बॉल को देखूंगा और गैप में खेल दूंगा. जैसे ही मैंने वह रन लिया मैं बेहद खुश था. क्योंकि मैंने सोचा अब कोई मेरे घर पर पत्थर नहीं मारेगा.’

जानने लायक है कि अश्विन हमेशा से अपने मजाकिए अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो लगातार अपने टीम के साथियों के साथ मजाक मस्ती करते हुए नजर आते हैं. और इस बार उन्होंने दिनेश कार्तिक के मजे लिए हैं.

मैच में जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के साथ क्या किया?