वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने शानदार बैटिंग की. क्विंटन ने ताबड़तोड़ शतक जड़ इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. इस टूर्नामेंट में क्विंटन से ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं, ना ही किसी ने उनसे बड़ी पारी खेली है. बता दें, डी कॉक का भारत से एक ख़ास रिश्ता है.
SAvBAN: क्विंटन डी कॉक का भारत से पुराना रिश्ता है!
क्विंटन डी कॉक की बैटिंग देख, इंडियन फ़ैन्स माथा पकड़ लेंगे... रिकॉर्ड ही ऐसा है!

19 जनवरी 2013 को डी कॉक को वनडे डेब्यू मिला. हालांकि, उन्होंने शोहरत कमाई महीनों बाद. दिसंबर में भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया. सीरीज़ में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने थे. साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज़ 2-0 से जीती (एक मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया). टेस्ट सीरीज़ 1-0 से. वनडे सीरीज़ में डी कॉक ने कमाल की बैटिंग की. 3 मैच में 114 की औसत से इस ओवनर ने 342 रन कूट दिए. लगातार तीन शतक. 36 चौके और पांच छक्के. दुनिया ने डी कॉक को पहचान लिया था.
वनडे वर्ल्ड कप 2023इस टूर्नामेंट में भी डी कॉक का वही फॉर्म दिख रहा है. पहले दो मैच में लगातर दो शतक. अब बांग्लादेश के खिलाफ़ टूर्नामेंट का तीसरा शतक. इसके साथ ही डी कॉक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं. ये अपने-आप दर्शाता है, ये प्लेयर कितना कंसिस्टेंट रहा है.
डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर भी अपने नाम कर लिया है. 174 रन. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी विकेटकीपर ने इससे बड़ी पारी नहीं खेली है. साउथ अफ्रीका के लिए वनडे वर्ल्ड कप में शतक के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं. 4 शतक के साथ एबी डी विलियर्स अभी भी टॉप पर हैं.
बता दें, इस वर्ल्ड कप के बाद डी कॉक रिटायर होने वाले हैं. जी हां, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ये प्लेयर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देगा. डी कॉक का भारत से एक और दिलचस्प रिकॉर्ड है. जब भी इस बल्लेबाज़ ने भारत की ज़मीं पर पचासा जड़ा है, हमेशा उसे शतक में कन्वर्ट किया है.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. एडन मार्करम टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रीज़ा हेंड्रिक्स और रासी वैन डर डुसेन के आउट होने के बाद डी कॉक और मार्करम ने पारी को संभाला. कैप्टन मार्करम ने 60 रन की ज़रूरी पारी खेली. इसके बाद फिर चली हेनरिक क्लासेन की आंधी. इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने शानदार बैटिंग कर अपनी टीम को 382 तक पहुंचाया. क्लासेन ने 49 बॉल पर 90 रन की शानदार पारी खेली.
वीडियो: इंडिया vs बांग्लादेश मैच से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली के लिए इंडियन फ़ैन्स बोले !