पाकिस्तान सुपर लीग (PSL). पाकिस्तान क्रिकेट के चाहने वालों की मानें तो ये दुनिया की बेस्ट T20 लीग है. हालांकि, उनका ये दावा अक्सर ही हवा में उड़ा दिया जाता है. लेकिन अब, इन्होंने जो कारनामा किया है. इसके बाद, कोई भी शख्स इनकी बातों को हवा में नहीं उड़ाएगा. दरअसल PSL में अब टैलेंटेड प्लेयर्स को नाम देने की जरूरत ही नहीं रही. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, स्वतः संज्ञान लेकर उनका नाम ड्राफ़्ट में डाल देता है.
PSL Draft: PCB की हरकतों से गुस्साया पाकिस्तानी क्रिकेटर, वीडियो बना सुना डाला!
PSL ड्राफ्ट में अजब हाल हो गया. पाकिस्तानी क्रिकेट को चलाने वालों ने प्लेयर्स की लिस्ट में अहमद शहज़ाद का नाम भी डाल दिया. जबकि वह पहले ही PSL को टाटा बोल चुके हैं.

इस बात का खुलासा हुआ सोमवार, 13 जनवरी को. जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहज़ाद ने लोगों को PSL का ये कारनामा बताया. दरअसल लीग के ड्राफ़्ट में अहमद का नाम भी शामिल था. प्लेयर का दावा है कि उन्होंने PSL ड्राफ़्ट में अपना नाम नहीं दिया था. X पर मौजूद एक वीडियो में शहज़ाद कहते हैं,
'PSL10 होने वाला है. एक मजे की बात है कि उसमें मैं भी खेल रहा हूं. मैं हूं. बीते तीन चार दिन से ऐसे ही लग रहा है कि मैं हूं. हाइप लेकर ख़ुश हो गए आप? बना ली आपने रिदम? करें ना उन प्लेयर्स पर बात, बनाएं उनसे हाइप. जिन पर आपने बीते कम से कम चार-पांच सालों से छोड़ रखी हैं चीजें. उन्हीं के नाम यूज़ करें ना. क्यों कर रहे हैं इस तरह का.
आपको नहीं पता कि मैंने रिटायरमेंट ली हुई है. PCB में इतने अक़्ल के अंधे लोग बैठे हुए हैं. कि वो देख ही नहीं रहे कि अपनी हाइप लेने के लिए किसी प्लेयर को कुछ भी बनाकर मार्केट में छोड़ देते हैं. आपका जो प्रोडक्ट है, उसे हाइप मिल जाए इसके लिए आप ऐसी हरकतें कर रहे हैं. आपने इस तरह के लोग बिठाए हुए हैं.
अब मैं पूरी गंभीरता के साथ आप लोगों को एक बात बता देता हूं. जो भी मेरे फैन्स हैं, जो भी लोग समझ रहे हैं कि मैंने अपनी PSL रिटायरमेंट वापस ले ली है. जो समझ रहे हैं कि मैं PSL10 में खेलूंगा. और जो भी मेरा स्टांस था PCB की हरकतों के खिलाफ, वो सब छोड़ दूंगा. ऐसा कुछ नहीं है. ना ही मैंने और ना ही मेरे एजेंट ने PSL10 ड्राफ्ट में नाम दिया था.'
बता दें कि शहज़ाद काफी वक्त से लगातार PCB को सुना रहे हैं. शहज़ाद का दावा है कि PCB घरेलू क्रिकेट को वरीयता नहीं देता. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट का इतना बुरा हाल है.
वीडियो: क्या IPL 2023 की BCCI ने PSL जैसी ओपनिंग सेरेमनी करवाई है?