पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) में दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है. ‘हेयर ड्रायर’ और ‘ट्रिमर प्रसंग’ के बाद अब 'चकिंग' विवाद सामने आया है. न्यूजीलैंड के बैटर कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने पाकिस्तान के ऑल राउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) पर चकिंग यानी अवैध तरीके से गेंदबाजी करने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद ग्राउंड पर काफी गहमा-गहमी देखने को मिली. पहले तो इफ्तिखार ने अंपायर से उनकी शिकायत की. और फिर कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) जाकर मुनरो से उलझ गए.
PSL में 'चकिंग' का चक्कर! मुनरो के इशारे से भड़के इफ्तिखार, मैदान बना अखाड़ा
Pakistan Super League में खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है. ये लीग खेल से ज्यादा दूसरी हरकतों की वजह से चर्चा में है. 23 अप्रैल को न्यूजीलैंड के बैटर Colin Munro ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर Iftikhar Ahmed की गेंदबाजी पर सवाल उठा दिए.

हुआ कुछ यूं कि 23 अप्रैल को PSL में मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच चल रहा था. इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10 वें ओवर में ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद बॉलिंग के लिए आए. इस दौरान स्ट्राइक पर कोलिन मुनरो मौजूद थे. ओवर की तीसरी गेंद इफ्तिखार ने तेज यॉर्कर लेंथ की फेंकी. जिसे मुनरो ने डिफेंड किया. इसके बाद उन्होंने बॉलिंग एंड पर खड़े अंपायर की ओर देखते हुए थ्रोइंग मोशन की नकल की.
ऐसा लग रहा था कि वो गेंदबाज पर चकिंग का आरोप लगा रहे हैं. मुनरो ने कई बार इसे दोहराया. उनका ये इशारा इफ्तिखार को नहीं जंचा. उन्होंने पहले तो मुनरो से कुछ कहा और फिर स्क्वायर लेग अंपायर पर गुस्से में चिल्लाने लगे. इसी दौरान मुल्तान के कप्तान रिजवान मुनरो के पास पहुंच गए. और उनसे बहस करने लगे. इस दौरान टीम के कुछ और प्लेयर्स की भी मुनरो से बहस हुई. इस तमाशे के चलते काफी देर तक मैच रूका रहा.
हालांकि ऑन फील्ड अंपायर ने इफ्तिखार की इस बॉल को नो-बॉल नहीं दिया. उन्होंने इसे लीगल डिलीवरी माना. लेकिन सोशल मीडिया पर ICC के एलीट पैनल में शामिल अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने इफ्तिखार के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए हैं. रिचर्ड ने लिखा,
कोलिन मुनरो ने इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया है. साफ साफ लग रहा है कि इफ्तिखार ने चकिंग की है. जल्द से जल्द इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें - PSL मैच के बीच पाकिस्तानी फैन देख रहा IPL, वीडियो काफी वायरल है!
मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने पहले बैटिंग की. और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया. टीम की ओर से कोलिन मुनरो ने 45 और एंड्रीस गोस ने 80 रनों की पारी खेली.
क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था MCC के नियमों के मुताबिक, कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी करते वक्त अपनी कोहनी को 15 डिग्री से ज्यादा मोड़ता है तो उसे अवैध माना जाता है. इसे चकिंग या आसान भाषा में थ्रो-बॉलिंग कहा जाता है.
वीडियो: 'बाल सुखाने' के लिए हेयर ड्रायर के बाद अब PSL में ट्रिमर मिला, इंटरनेट यूजर्स ने मौज ले ली