पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) हाल के दिनों में काफी चर्चा में रही है. यह चर्चा न केवल क्रिकेट के लिए, बल्कि कई अन्य रोचक और विवादास्पद कारणों से भी हुई है. कभी किसी खिलाड़ी को शतक बनाने पर हेयर ड्रायर जैसा अनोखा उपहार देना, तो कभी PSL के खिलाड़ियों द्वारा इसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बेहतर बताने का दावा करना. इन सबके बीच PSL एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है कराची किंग्स के फ्रेंचाइजी मालिक सलमान मलिक (Salman Malik) का बयान. उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को अपनी टीम से रिलीज करने के पीछे का कारण स्पष्ट किया है.
PSL में कराची किंग्स से क्यों निकाले गए थे Babar Azam? फ्रैंचाइज मालिक ने सब कुछ बता दिया
PSL 2025 में कराची किंग्स के फ्रेंचाइजी मालिक Salman Malik ने स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान Babar Azam को अपनी टीम से रिलीज करने के पीछे का कारण स्पष्ट किया है.
.webp?width=360)
बाबर आजम साल 2017 से 2022 तक कराची किंग्स का हिस्सा रहे थे. लेकिन PSL 2023 से पहले उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था. जो फैन्स के लिए भी काफी आश्चर्यजनक रहा था. इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए सलमान मलिक ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज से कहा कि बाबर अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर सहमत नहीं थे. मलिक ने कहा,
मैंने और कोच मिकी आर्थर ने बाबर आजम से कराची किंग्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया था. लेकिन बाबर इस बदलाव के लिए तैयार नहीं थे. उनकी इस असहमति के चलते हमें उन्हें रिलीज करने का कठिन फैसला लेना पड़ा.
इस फैसले के बाद कराची किंग्स के मैनेजमेंट ने पूरी टीम में बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया. बाबर के साथ-साथ इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद Uber का 'सिरदर्द' बने ट्रेविस हेड, लेकिन केस RCB ने किया है!
खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबरबात अगर बाबर आजम की करें, तो वह वर्तमान में PSL 10 में पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन में उनकी शुरुआत निराशाजनक रही है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए, जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने केवल एक रन बनाया. अपने PSL करियर की बात करें तो बाबर ने अब तक 90 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3,103 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 28 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं. हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 129.13 रहा है, जिसे लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. कई आलोचकों का मानना है कि यह स्ट्राइक रेट T20 फॉर्मेट की मांगों के हिसाब से पर्याप्त नहीं है.
वीडियो: IPL 2025: पता है राजस्थान रॉयल्स मैच कहां हारी? ये 2 खिलाड़ी बने वजह