The Lallantop

PSL मैच के बीच पाकिस्तानी फैन देख रहा IPL, वीडियो काफी वायरल है!

PSL और IPL में कौन बेहतर है? ये बहस उस दिन से छ‍िड़ गई है, जब हसन अली ने ये दावा किया था कि लोग IPL छोड़कर PSL देखने लगेंगे. अब हाल ये है कि PSL के दौरान स्टेड‍ियम में बैठा एक फैन IPL का मैच देखता नजर आ रहा है.

post-main-image
PSL के दौरान IPL का मुकाबला देखते पाकिस्तानी फैन का वीडि‍यों वायरल. (फोटो-X)

IPL और PSL में कौन बेहतर है? ये बहस आज कल खूब चल रही है. कारण है क‍ि पहली बार दोनों देशों की प्रमुख क्रि‍केट लीग एक साथ हो रही हैं. भले ही इस बहस में दम नहीं हो. लेकिन बीच-बीच में अजीबोगरीब कारनामे कर PSL भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. चाहे वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ को हेयर ड्रायर ग‍िफ्ट करना हो या हेयर ट्र‍िमर. कभी PSL से पहले बाबर की बिरयानी चर्चा का केंद्र बन जाती है. तो कभी सऊद शकील की स्लो बैटिंग सबका ध्यान खींच लेती है. अब इसी बीच एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पाकिस्तानी प्रशंसक PSL के मैच के दौरान स्टेड‍ियम में तो है. लेक‍िन वो मोबाइल पर IPL का मैच देखता नजर आ रहा है.

IPL vs PSL

वीडियो में दिख रहा है क‍ि एक फैन DC vs RR का मुकाबला देख रहा है. इस वीड‍ियो के वायरल होते ही सोशल मीड‍िया पर दोनों देशों के फैन्स के बीच फि‍र बहस छिड़ गई है. इस बहस की शुरुआत पाकिस्तानी बॉलर हसन अली के बयान से शुरू हुई थी. दरअसल, हसन अली ने कहा था कि अगर हम PSL में अच्छा क्र‍िकेट खेलेंगे. लोग IPL छोड़कर PSL देखने लगेंगे. हसन ने जिओ न्यूज को दिए बयान में कहा था, 

फैन्स वो टूर्नामेंट देखते हैं जहां अच्छा क्रि‍केट खेला जाता है. PSL में अगर हम अच्छा खेलेंगे. दर्शक IPL छोड़कर हमें देखने लगेंगे.

ये भी पढ़ें : 'कोहली को 18-19 साल की उम्र से पता था...' धवन ने विराट को लेकर किया बड़ा खुलासा!

हालांकि, हाल ही में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लि‍श बैटर सैम बि‍लिंग्स ने ये पूछने पर कि दोनों में से बेहतर लीग कौन है. IPL को दुन‍िया की सबसे बड़ी लीग करार दिया था. PSL की टीम लाहौर कलंदर्स के विकेटकीपर बैट्समैन ने कहा था,

आप मुझसे कुछ स‍िली बोलवाना चाहते हैं? IPL दुन‍िया की सबसे बड़ी लीग है. इसमें कोई संदेह ही नहीं है. दुनिया की सभी लीग इसके बाद ही आती है. इंग्लैंड में (T20 ब्लास्ट और द हंड्रेड) हम भी PSL की तरह दुन‍िया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनने की कोश‍िश कर रहे हैं.

PSL में क्या चल रहा है?

PSL में इस सीजन अब तक 9 मैच हो चुके हैं. सभी 6 फ्रेंचाइजी ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं. इस्लामाबाद यूनाईटेड प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं. उन्होंने अपने सभी मैच जीते हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर लाहौर और कराची किंग्स हैं. दोनों को 1-1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. 

वीडियो: IPL और PSL में कौन बेहतर? Sam Billings ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया जोरदार जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स