The Lallantop

PSL में 20 ओवर तक क्रीज पर टिका रहा बल्लेबाज, लेकिन रन कितने बनाए जानकर पेट पकड़ लेंगे!

पाकिस्तान सुपर लीग में साउद शकील क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर रहे हैं. कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें धीमी पारी के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

post-main-image
साउद शकील पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान हैं. (फोटो- AFP)

पाकिस्तान सुपर लीग में हर रोज अजीबो-गरीब नजारे देखने को मिलते हैं. यह लीग अपने खेल से ज्यादा अन्य कारणों से ज्यादा चर्चा में रहती है. इस बार यह लीग क्वेटा गैलेडिएटर्स के कप्तान की पारी के कारण ट्रोल हो रही है. क्वेटा के कप्तान साउद शकील ने कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले ओपनिंग करने उतरे और नाबाद रहकर लौटे. इसके बावजूद उनकी ट्रोलिंग क्यों हो रही है? इसकी वजह है शकील की पारी.

साउद शकील ने की 20 ओवर तक बल्लेबाजी

कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए. इसके जवाब में क्वेटा के कप्तान साउद शकील फिन एलन के साथ ओपनिंग करने उतरे. साउद पारी के आखिर तक टिके रहे लेकिन उन्होंने केवल 40 गेंदे खेली और 33 रन का ही योगदान दे पाए. दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन साउद ने धीमी बल्लेबाजी ही की. 20 ओवर में टीम नौ विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी. वहीं 20 ओवर तक क्रीज पर रहने वाले शकील ने 33 रन ही बनाए.

शकील के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

इस पारी के साथ साउद शकील ने अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. शकील PSL इतिहास की किसी पारी में कम से कम 40 गेंदों का सामना करते हुए सबसे धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड के नाम था. उन्होंने 97.87 के स्ट्राइक रेट से मुल्तान-सुल्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की थी.

कराची किंग्स के नाम एक और जीत

कराची किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली ने तीन विकेट लिए. वहीं मोहम्मद नबी और अब्बास अफरीदी के नाम 2-2 विकेट रहे. यह कराची किंग की इस सीजन में दूसरी जीत है. वह चार अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं साउद शकील की क्वेटा गैलेडिएटर्स तीन मैच में एक जीत के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. 
 

वीडियो: बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई