The Lallantop

पृथ्वी शॉ ने इंडियन टीम में वापसी पर ऐसी बात कह दी!

लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं पृथ्वी शॉ.

post-main-image
पृथ्वी शॉ. फोटो: File Photo

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ T20 सीरीज़ में विराट, रोहित, राहुल, बुमराह जैसे सीनियर्स की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को आज़माया. ये सारी तैयारी आने वाले T20 विश्वकप को ध्यान रख कर की जा रही हैं. साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज़ 2-2 से बराबर रही. अब टीम इंडिया के अगले दो असाइनमेंट आयरलैंड के साथ T20 सीरीज़ और इंग्लैंड के साथ टेस्ट और वाइट बॉल सीरीज़ हैं.

इंग्लैंड टेस्ट को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर आयरलैंड के खिलाफ़ कई सीनियर्स को टीम से बाहर रखा गया है. T20 टीम में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड से दो T20 खेलेगी. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. लेकिन एक नाम जिसे लेकर लंबे समय से चर्चा है, वो आयरलैंड दौरे की टीम से भी बाहर है. और वो नाम है मुंबई टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ का.

पृथ्वी शॉ आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ से बाहर हैं. उन्होंने हाल में IPL में 152.97 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 10 पारियों में 283 रन बनाए थे. लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. पृथ्वी शॉ को भारत की जर्सी में आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका दौरे पर T20 टीम में देखा गया था. लेकिन उसके बाद से वो टीम से बाहर हैं.

शॉ ने खुद के टीम से बाहर रहने पर बात की है. इस समय शॉ रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम का मुकाबला मध्य प्रदेश से हो रहा है. मुकाबले से पहले शॉ ने कहा कि इस समय वो टीम इंडिया में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे. उनके दिमाग में इस वक्त सिर्फ अपनी टीम (मुंबई) को चैम्पियन बनाने का ख़्याल है.

पृथ्वी शॉ ने इस बातचीत में भारतीय टीम में चयन को लेकर कहा,

'इंडियन टीम में वापसी करना अभी मेरे दिमाग में कहीं भी नहीं है. इस वक्त कप(रणजी ट्रॉफी) जीतना मेरा प्रमुख लक्ष्य है, इसे जीतने के अलावा मैं अभी और कुछ नहीं सोच रहा.'

रणजी ट्रॉफी फाइनल को लेकर उन्होंने आगे कहा,

'हमने जो भी तैयारी की है. वो सिर्फ रणजी ट्रॉफी को लेकर है, इसके अलावा हम बाहर की किसी भी चीज़ के बारे में नहीं सोच रहे. ये सिर्फ रणजी ट्रॉफी जीतकर वो खुशी के पल वापस लेने के लिए है.'

रणजी ट्रॉफी नॉक-आउट्स में शॉ ने चार पारियों में दो अर्धशतक जमाए हैं. शॉ को लगता है कि उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आने ही वाली है. मुंबई के कप्तान ने इस बातचीत में आगे मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,

'मैंने कुछ अर्धशतक बनाए लेकिन वो मेरे लिए काफी नहीं हैं. यहां तक कि उन अर्धशतकों के बाद किसी ने मुझे बधाई भी नहीं दी, आपको उसके लिए बुरा भी लगता है.'

पृथ्वी ने आगे कहा,

'कभी-कभी ऐसा होता है. लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मेरी टीम अच्छा कर रही है. बतौर कप्तान मुझे अपने सभी 21 खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा. ये सिर्फ मेरे लिए नहीं है.'

पृथ्वी ने आगे कहा,

'क्रिकेट हो या ज़िन्दगी, ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहता है. ऐसा कभी नहीं होता कि वो सिर्फ ऊपर ही जाए. ये सिर्फ वक्त की बात है, मैं गेंद को मिडल करूंगा और वो बड़े रन्स बनाउंगा. लेकिन इस वक्त मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि मेरी टीम अच्छा कर रही है और वो अपने खेल का मज़ा ले रही है.'

पृथ्वी शॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2018 में अपना डेब्यू किया था. उन्हें राजकोट के मैदान पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. उसके बाद 2020 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे और 2021 में श्रीलंका के खिलाफ़ इकलौता T20 मुकाबला खेला.