IPL हर साल इंडियन क्रिकेट को नए टैलेंट देता है. इस साल भी फ़ैन्स को कुछ ऐसी ही उम्मीद है. और एक 22 साल के बालक ने ऐसी उम्मीदों को हवा देनी शुरू कर दी है. नाम है प्रभसिमरन सिंह. और काम है चमड़े की गेंद को पीट-पीटकर पिचकाने की कोशिश करना. इस बालक ने 5 अप्रैल, बुधवार को राजस्थान के बोलर्स को रुला लिया.
एक पारी में 17 छक्के मारने वाला 'बालक' जिसने बोल्ट, अश्विन-चहल जैसों को रुला लिया
कहानी प्रभसिमरन सिंह की, जिनके दो और भाई क्रिकेटर हैं.
.webp?width=360)
और ऐसा होते ही हमने सोचा कि क्यों ना आपको इनके बारे में बताया जाए. तो चलिए, शुरू करते हैं.
# हैंडबॉल खेलने वाला परिवार
प्रभसिमरन और उनके चचेरे भाई अनमोलप्रीत, दोनों क्रिकेट खेलते हैं. दोनों रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल चुके हैं. हालांकि अगर अनमोलप्रीत के पिता सतविंदर सिंह की चलती तो वो इन दोनों को क्रिकेट नहीं खेलने देते. भारत के लिए हैंडबॉल खेल चुके सतविंदर चाहते थे कि उनका बेटा और भतीजा हैंडबॉल में उनकी लेगसी जारी रखें. सतविंदर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से एक इंटरव्यू में कहा था,
‘हमारे घर के पीछे कुछ हैंडबॉल के पोस्ट्स लगे हुए थे. उनकी जगह क्रिकेट नेट्स ने ले ली है. मुझे एक स्पोर्ट के रूप में क्रिकेट कभी पसंद नहीं था. पर भाग्य में कुछ और ही था. मैं क्या कह सकता हूं? अब तो तीसरा (तेजप्रीत सिंह) भी क्रिकेट में अच्छा कर रहा है.’
दरअसल सतविंदर लेगस्पिनर तेजप्रीत की बात कर रहे थे. पर उनका क़िस्सा फिर कभी. फिलहाल हम प्रभसिमरन की बात करेंगे.
# राजस्थान रॉयल्स की कुटाई
IPL 2023 मिनी-ऑक्शन में जब पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बेचा, तो कई लोगों ने सवाल किया, टीम के लिए ओपन कौन करेगा. फिर ख़बर आई कि जॉनी बेयरस्टो इस सीज़न IPL में नहीं खेलेंगे. बस यहीं इस लड़के का मौका बना. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 रन की तेज़ पारी खेलने के बाद प्रभसिमरन ने साबित कर दिया था कि वो क्या कर सकते हैं.
वो ट्रेलर था, पिक्चर राजस्थान के खिलाफ देखने को मिली. 34 बॉल में 60 रन ठोक प्रभसिमरन ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. कैप्टन शिखर धवन के साथ मिलकर प्रभसिमरन ने नौ ओवर में 90 रन जोड़ दिए थे, जिसके बाद जेसन होल्डर ने उनका विकेट लिया. अपनी पारी में प्रभसिमरन ने सात चौके और तीन छक्के लगाए.
# कैसे हुई क्रिकेट की शुरुआत
आठ साल की उम्र से ही प्रभसिमरन ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने अलग-अलग एज ग्रुप में पंजाब के लिए बहुत सारे रन्स बनाए. पर उन्हें इंडिया अंडर-19 टीम की कॉल के लिए इंतज़ार करना पड़ा. उन्होंने पंजाब U-23 जिला टूर्नामेंट में 298 रन की शानदार पारी खेल, एक बार फिर अपनी काबिलियत का सबूत दिया. जिसके बाद उन्हें अंडर-19 एशिया कप की टीम में चुन लिया गया.
# IPL में हुई शुरुआत
2019 IPL के ऑक्शन में प्रभसिमरन को पंजाब किंग्स ने 4.8 करोड़ रुपये देकर खरीदा. उनके लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी बोली लगाई थी. प्रभसिमरन के पिता ने TOI को बताया,
‘जब अनमोलप्रीत को मुंबई इंडियंस ने खरीदा, हमने मिठाई खाई और जश्न मनाया. पर फिर जब प्रभसिमरन के लिए बोली लगनी शुरू हुई, हम लोग पागल हो गए. पूरा परिवार भांगड़ा कर रहा था. पड़ोसी भी हमारे घर के सामने नाच रहे थे. रात 12 बजे तक जश्न मनता रहा.’
# एक मैच में 17 छक्के
IPL 2023 की तैयारी करते हुए प्रभसिमरन ने एक मैच में शानदार बैटिंग की थी. डीवाई पाटिल T20 कप में प्रभसिमरन CAG के लिए खेल रहे थे. इनकम टैक्स के खिलाफ़ इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 55 बॉल में 161 रन जड़े, जिसमें 17 छक्के शामिल थे. इस पारी की मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में बोर्ड पर 267 रन चढ़ा दिए. प्रभसिमरन के T20 करियर की बात करें तो इस लड़के ने अब तक 41 पारियों में 36.84 की औसत से 1179 रन्स बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का रहा है.
वीडियो: धोनी के छक्कों के बीच गौतम गंभीर क्यों ट्रेंड हुए?