भारत ने पाकिस्तान (Ind vs Pak) को हराया और स्टाइल से हराया. सात विकेट से मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान के पास शायद कहने के लिए कुछ था नहीं. हालांकि, उनके कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ने मैच के आयोजन पर सवाल खड़ा किया. इसका जवाब भारत से नहीं, खुद पाकिस्तान से आया है. पाकिस्तान के लेजेंडरी पेसर वसीम अकरम ने मिकी से कहा है कि मुद्दे से मत भटको, क्रिकेटिंग सवालों का जवाब दो.
वसीम अकरम ने मिकी ऑर्थर को सही से हौंक दिया, कहा, 'असली सवाल का जवाब दो...'
भारत से हारने के बाद मिकी ऑर्थर का एक बयान खूब वायरल हुआ. लेकिन पाकिस्तानी लेजेंड Wasim Akram का कहना है कि ऑर्थर को असली सवाल के जवाब देने चाहिए.
.webp?width=360)
पहले मिकी ने जो कहा, वो जान लीजिए. मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियन मिकी बोले,
‘ईमानदारी से कहूं तो ये कोई ICC इवेंट जैसा नहीं लग रहा था. यह एक बाइलेट्रल सीरीज़ की तरह लग रहा. ऐसा लग रहा कि जैसे ये BCCI का कोई इवेंट हो. मुझे आज रात माइक्रोफोन के ज़रिए आने वाली दिल दिल पाकिस्तान की आवाज नहीं सुनाई दी. इसका असर मैच पर भी रहा. लेकिन मैं इसे कोई बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करने जा रहा हूं.’
अब वसीम अकरम ने मिकी के इस बयान पर क्या कहा, वो जान लीजिए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तानी चैनल A-Sports पर बात करते हुए वसीम बोले,
‘मुझे नहीं पता उनकी इस बात का क्या मतलब निकालना है. हमें बताइए, आपका कुलदीप यादव के लिए क्या प्लान था. हम ये सुनना चाहते हैं. कुछ भी ऊल-जलूल नहीं. आपको लगता है आप ऐसी बातें बोलकर बच जाएंगे? ऐसा नहीं होगा.’
मैच पर चर्चा के दौरान पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोईन ख़ान भी वहीं थे. उन्होंने भी अपनी बात रखी.
‘हम सबका दिल टूटा है इसलिए वो असली मुद्दे से भटकाना चाह रहे हैं. वो इमोशनल बातें कर रहे हैं. मेरे हिसाब से उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, बाकी चीज़ों पर नहीं. उन्होंने जो कहा, वो सही है, पर बतौर कोच, उन्हें ये सब नहीं कहना चाहिए.’
भारत ने पाकिस्तान को अहमदाबाद में खेले गए मैच में आसानी से हराया. 155/2 से पाकिस्तानी टीम 191 पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए पांच बॉलर्स ने दो-दो विकेट लिए. चेज़ करने उतरी टीम इंडिया के लिए कैप्टन रोहित शर्मा ने 63 बॉल में 86 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाकर मैच फिनिश किया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये भारत की लगातार तीसरी जीत थी. पाकिस्तान के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ़ 19 अक्टूबर को खेलना है. ये मैच पुणे में खेला जाएगा.
वीडियो: रोहित शर्मा शतक बना एक कमाल का रिकॉर्ड बना गए!