The Lallantop

ऋषभ पंत की जान बचाने वाला खुद लड़ रहा है ज़िंदगी और मौत की जंग, वजह जान लीजिए

घटना Uttar Pradesh के Muzaffarnagar जिले के बुच्चा बस्ती गांव की है. एक ही जाति का नहीं होने की वजह दोनों के घरवालों ने उनकी शादी अपनी-अपनी कास्ट में कहीं और तय कर दी थी. रजत और उनकी गर्लफ्रेंड मनु कश्यप ने इसी से नाराज़ होकर जान देने की कोशिश की.

post-main-image
2022 दिसंबर में हुआ था पंत का एक्सिडेंट. (फोटो- फाइल)

टीम इंडिया के स्टार बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) का साल 2022 में बहुत भयंकर कार एक्सिडेंट हुआ था. इस एक्सिडेंट में उनकी जान बचाई थी रजत कुमार नाम के शख्स ने. अब ख़बर आई है कि रजत ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर सुसाइड करने की कोशिश की हैै. इस हादसे में गर्लफ्रेंड की जान चली गई है. वहीं रजत की हालत नाज़ुक बनी हुई है. बताया गया कि दोनों के घरवाले उनकी शादी को तैयार नहीं थे इसी वजह से दोनों ने ये कदम उठाया.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुच्चा बस्ती गांव की है. एक ही जाति का नहीं होने की वजह दोनों के घरवालों ने उनकी शादी अपनी-अपनी कास्ट में कहीं और तय कर दी थी. रजत और उनकी गर्लफ्रेंड मनु कश्यप ने इसी से नाराज़ होकर जान देने की कोशिश की. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मनु ने दम तोड़ दिया. वहीं रजत ज़िंदगी और मौत से लड़ रहा है. 

मनु के अंतिम संस्कार के कुछ घंटों बाद, उसकी मां थाने पहुंचकर रजत के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रजत ने किडनैप करके उनकी बेटी को ज़हर दिया है. 

मुजफ्फरनगर एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 

मनु की मां के कहने से पहले कोई केस नहीं दर्ज किया गया था. स्थानीय पुलिस ने उनके आरोपों पर ध्यान केंद्रित किया है. हमें महिला के परिवार से लिखित शिकायत मिली है. इसमें रजत पर उसे ज़हर देने का आरोप लगाया गया है.

दूसरी तरफ, डॉक्टरों ने कहा कि रजत में सुधार के संकेत दिख रहे हैं. प्रज्ञा अस्पताल के डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने कहा,

दोनों ने कीटनाशक पीया था. हमने तुरंत इलाज शुरू किया. मनु के परिवार ने उसे कहीं और ले गए, लेकिन रजत हमारी देखभाल में है. उसकी हालत में सुधार हो रहा है.

ग़ौरतलब है कि दिसंबर 2022 में क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे. इसी दौरान रुड़की के पास उनकी कार का ज़बरदस्त एक्सिडेंट हो गया था. रजत ने अपने साथी नीशू के साथ मिलकर पंत की जान बचाई थी. दोनों पास की एक फैक्टरी में काम कर रहे थे, जब पंत का एक्सिडेंट हुआ. इसके बाद दोनों ने पंत को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की. उनकी इस मदद को काफी सराहा गया. उनकी जान बचाने के लिए पंत ने दोनों को स्कूटर भी गिफ्ट किया था. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
 

वीडियो: Champions Trophy के लिए भारतीय टीम का एलान, टीम का हिस्सा नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह