The Lallantop

पंत, बैटिंग और... लखनऊ इन तीन वजहों से एकतरफा हार गई!

लखनऊ की टीम की तीन मैचों में ये दूसरी हार है. पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को किन कारणों से हार मिली? जानिए.

post-main-image
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत लगातार तीसरे मैच में फेल हुए हैं. पंजाब के खिलाफ पंत 5 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए. (फोटो- AP)

पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में 8 विकेट से हरा दिया है (PBKS defeats LSG by eight wickets). पंजाब की टीम ने पहले सधी हुई बॉलिंग और बाद में शानदार बैटिंग के दम पर ये मैच 22 गेंद रहते ही जीत लिया. लखनऊ की टीम की तीन मैचों में ये दूसरी हार है. पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को किन कारणों से हार मिली? ये जानेंगे. साथ ही ये भी बताएंगे कि हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम की परफॉर्मेंस को लेकर क्या कहा?

फ्लॉप बैटिंग शो

लखनऊ की टीम में कुछ प्लेयर्स को छोड़ दें तो बाकी की बैटिंग अभी राम भरोसे ही चल रही है. इसमें उनके कप्तान ऋषभ पंत भी शामिल हैं. ओपनर मिचेल मार्श पंजाब के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए. मार्करम ने 28, निकोलस पूरन ने 44 रनों की पारी खेली. इसके बाद आयुष बडोनी ने 41 और अब्दुल समद ने 27 रनों का योगदान दिया. पूरन और बडोनी को छोड़ दें, तो लखनऊ की टीम में कोई भी बैटर कंसिस्टेंटली परफॉर्म नहीं कर रहा है.

टीम के कप्तान ऋषभ पंत लगातार तीसरे मैच में फेल हुए हैं. पंजाब के खिलाफ पंत 5 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले उन्होंने दो मैच में 0 और 15 रन बनाए हैं. पंत की फॉर्म टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है.

अय्यर की शानदार फॉर्म

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले मैच में 97 रनों की पारी के बाद दूसरे मैच में भी उसी फॉर्म में दिखे. फिर चाहे शॉट सेलेक्शन हो, या हिटिंग. अय्यर ने लखनऊ के खिलाफ मैच में भी वही किया. और मैच फिनिश करके ही लौटे. अय्यर ने 30 गेंद में 52 रनोें की नॉट आउट पारी खेली. उनके अलावा ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शानदार 69 रन बनाए. प्रियांश आर्या के आउट होने के बाद अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े.

इसके बाद अय्यर ने नेहल वढेरा के साथ मिलकर टीम को टारगेट तक पहुंचाया. IPL 2025 का पहला मैच खेल रहे वढेरा ने 25 गेंदों में 43 रनोें की पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. वढेरा ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप की.

पंजाब की किफायती बॉलिंग

पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम को पंजाब के बॉलर्स ने लगातार झटके दिए. पहले पांच ओवर के अंदर लखनऊ ने 35 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. 89 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा. और 119 के स्कोर पर पांच विकेट गिर गए. अंत में अब्दुल समद ने कुछ शॉट्स लगाए और टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाया. पंजाब के पेसर अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. हालांकि, अर्शदीप थोड़ा महंगे रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर में 43 रन दिए.

मार्कस स्टोइनिस को छोड़ दें तो पंजाब के सभी बॉलर्स को एक-एक विकेट मिला. चहल ने 9 की इकोनॉमी से बॉलिंग की. लेकिन बाकी सभी बॉलर्स ने 7.50 से कम की इकोनॉमी से अपने स्पेल कराए. लखनऊ के बैटर्स पंजाब की सधी हुई बॉलिंग के सामने तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे.

मैच के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने भी माना कि उनकी टीम ने 20-25 रन कम बनाए थे. ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए पंत ने बताया कि उनकी टीम का ये पहला होम गेम था, टीम अभी भी वहां की कंडीशन को परख रही है. पंत ने ये भी कहा कि वो थोड़ा धीमा विकेट चाहते थे, उन्हें लगा था कि विकेट पर बॉल थोड़ा रुक कर आएगी. हालांकि, पंत जो भी कह लें उनकी खुद की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है. तीनों मैच में उनका बल्ला शांत रहा है. आने वाले मैचों में टीम यही चाहेगी कि पिच जैसी भी हो, पंत फॉर्म में वापस लौटें.

वीडियो: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत, Rohit Sharma के भविष्य पर सवाल