Paris Olympics 2024 में Shooting के बाद भारत का Badminton में शानदार खेल जारी है. भारत के सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने डबल्स मुकाबले में इंडोनेशिया की टीम को हरा दिया है. सात्विक-चिराग (Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty) ने मैच में इंडोनेशिया की जोड़ी को दो सीधे सेट्स में मात दी. इसके साथ ही भारत की जोड़ी ने ग्रुप C टॉप कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.
Paris Olympics: शूटिंग के बाद बैडमिंटन टीम का कमाल, सात्विक-चिराग ने बढ़ा दी उम्मीदें
दो बार की ऑल इंग्लैंड चैपियन इंडोनेशिया की जोड़ी सात्विक-चिराग के सामने टिक नहीं पाई.
सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने ग्रुप C मैच का पहला सेट 21-13 से अपने नाम किया. मैच के शुरुआत से ही दोनों ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मोहम्मद रियान की जोड़ी पर प्रेशर बना दिया. पहले सेट में पहला पॉइंट स्कोर करने के बाद दोनों ने इंडोनेशिया के पेयर को लीड नहीं लेनी दी. हालांकि दो बार स्कोर बराबरी पर आया, लेकिन भारतीय जोड़ी ने अंत में लीड बड़ी कर ली. 18-13 की लीड के बाद दोनों ने इंडोनेशिया की जोड़ी को एक भी पॉइंट नहीं लेने दिया.
दो बार की ऑल इंग्लैंड चैपियन इंडोनेशिया की जोड़ी पहले सेट में अपना बेस्ट नहीं दिखा सकी. दूसरे सेट की शुरुआत भी कुछ वैसे ही हुई. शुरुआत में ही सात्विक और चिराग ने 3-1 की लीड ले ली. इसके बाद सेट 3-3 की बराबरी पर आया. इंडियन पेयर ने फिर से दो पॉइंट स्कोर किए. 5-5 पर बराबरी के बाद मैच 6-6 की बराबरी पर पहुंचा.
इंडोनेशिया की जोड़ी ने भारत को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी. लेकिन दूसरे सेट के पहले ब्रेक तक भारत गेम में तीन पॉइंट की लीड लेकर 11-8 से आगे था. सात्विक और चिराग ने इस सेट में भी इंडोनेशिया की जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने ये सेट भी 21-13 से जीता.
शूटिंग में एक और मेडल10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में आज भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरिया के शूटर्स को हराया. मनु भाकर का इस ओलंपिक्स में ये दूसरा मेडल है. वो किसी एक ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं.
ये भी पढ़ें: लक्ष्य सेन ने जीता अपना दूसरा मैच, लेकिन पहले मैच का रिज़ल्ट डिलीट क्यों?
लक्ष्य सेन का जादू जारी29 जुलाई को ग्रुप L के मैच में लक्ष्य ने जीत हासिल की है. दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने बेल्जियम के जूलियन कार्रागी (Julien Carraggi) को सीधे गेम्स में 21-19 और 21-14 से हराया था. इससे पहले लक्ष्य ने ग्रुप राउंड में अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को हराया था.
कार्रागी के खिलाफ मैच की शुरुआत में लक्ष्य थोड़े असहज थे. कारार्गी ने अपने तेज शॉट्स के जरिए गेम में अधिकतर समय बढ़त बनाए रखी. पर लक्ष्य ने संयम नहीं खोया. गेम पहले 18-18 और फिर 19-19 से बराबर हुआ. यहां से लक्ष्य ने शानदार खेल दिखाते हुए गेम को 21-19 से अपने नाम कर लिया.
दूसरे गेम में लक्ष्य शुरुआत से ही ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आए. लक्ष्य ने पावरफुल शॉट्स लगाए और कुछ देर में ही 11-4 की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन कार्रागी ने यहां से वापसी की कोशिश और वो गेम को 14-10 पर ले आए. फिर यहां से लक्ष्य ने वापस से रफ्तार पकड़ी और गेम को 21-13 से अपने नाम करते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया. अगले मुकाबले में लक्ष्य का सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा.
वीडियो: लक्ष्य सेन ने दूसरा मैच जीत लिया, लेकिन पहले मैच का रिज़ल्ट डिलीट क्यों कर दिया गया?