पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics) में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर (Manu bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. इस जोड़ी ने मिलकर पेरिस ओलंपिक्स में भारत को एक और मेडल दिलाया है. मनु और सरबजीत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में कोरिया के शूटर्स को हराया. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारतीय जोड़ी काफी खुश नजर आई.
"आखिर तक लड़ते रहना..."- ओलंपिक्स मेडल जीतने के बाद मनु-सरबजोत की बातें प्राउड फील करा देंगी!
Manu bhaker और Sarabjot Singh की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. दोनों की जोड़ी ने मिलकर भारत को दूसरा मेडल दिलाया.
मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने कहा कि वो मेडल के लिए आखिरी शॉट तक लड़ना चाहती थीं. उन्होंने कहा,
“मुझे वाकई में काफी गर्व हो रहा है और मैं बहुत आभारी हूं. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम केवल वही कंट्रोल कर सकते हैं जो हमारे हाथ में है. मैंने यहां आने से पहले अपने पिता से इस बारे में बात की थी और फैसला किया कि हमें आखिरी शॉट तक लड़ते रहना चाहिए.”
वहीं सरबजोत सिंह ने भी ओलंपिक्स में अपने पहले मेडल को लेकर खुशी जाहिर किया. उन्होंने कहा,
“पहला ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है, मगर मैच काफी मुश्किल था. प्रेशर भी काफी ज्यादा था और क्राउड भी बहुत अच्छा था. मैं आज बहुत खुश हूं.”
ये भी पढ़ें: मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक्स में वो कर दिखाया जो आजतक कोई भारतीय नहीं कर पाया
बात इस इवेंट की करें तो पहला शॉट के बाद कोरियन शूटर्स ने 2-0 की बढ़त हासिल की. लेकिन इसके बाद इंडियन शूटर्स ने वापसी की. चार शॉट के बाद भारतीय जोड़ी मैच में 6-2 से आगे थी. इस इवेंट का नियम ये था जो भी टीम सबसे पहले 16 पॉइंट्स तक पहुंचेंगी उसको ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा और भारतीय शूटर्स ने ये कारनामा कर दिखाया. भारतीय जोड़ी ने इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
शुरुआत में भारतीय शूटर्स ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी. कोरियन टीम जब महज 6 पॉइंट्स तक पहुंची थी, तब तक इंडियन शूटर्स के खाते में 14 पॉइंट आ चुके थे. हालांकि, यहां से कोरियन शूटर्स ने वापसी की भरपूर कोशिश की. कोरियन शूटर्स ने लगातार दो शॉट में जीत हासिल कर स्कोर को 14-10 कर दिया. लेकिन भारतीय शूटर्स ने हौसला बनाए रखा और अगले शॉट में जीत हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल देश के खाते में डाल दिया. मनु भाकर का इस ओलंपिक्स में ये दूसरा मेडल है. वो किसी एक ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. जबकि सरबजोत का ये पहला ओलंपिक्स मेडल है.
वीडियो: Paris Olympics 2024: मनु भाकर की जीत पर बधाई देते हुए क्या बोले PM मोदी?