The Lallantop

लक्ष्य सेन ने जीता अपना दूसरा मैच, लेकिन पहले मैच का रिज़ल्ट डिलीट क्यों?

बैडमिंटन स्टार Lakshya Sen ने ग्रुप L के अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली है. लक्ष्य ने बेल्जियम के खिलाड़ी जूलियन कार्रागी (Julien Carraggi) को सीधे गेम्स में 21-19 और 21-14 से हरा दिया.

post-main-image
स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने दर्ज की शानदार जीत (फोटो: PTI)

स्टार शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शानदार सफर जारी है. लक्ष्य ने ग्रुप L में लगातार दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की है. दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने 29 जुलाई को बेल्जियम के जूलियन कार्रागी (Julien Carraggi) को सीधे गेम्स में 21-19 और 21-14 से हरा दिया. इससे पहले लक्ष्य ने ग्रुप राउंड में अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को हराया था. हालांकि इस मैच को जीतने का लक्ष्य को कोई फायदा नहीं हुआ. अब ऐसा क्यों हुआ, ये आगे जानेंगे. पहले ताजा मुकाबले के बारे में जान लीजिए.

कार्रागी के खिलाफ मैच की शुरुआत में लक्ष्य थोड़े असहज दिखाई दिए. कारार्गी ने अपने तेज शॉट्स के जरिए गेम में अधिकतर समय बढ़त बनाए रखी. हालांकि लक्ष्य ने इस दौरान भी संयम नहीं खोया. गेम पहले 18-18 और फिर 19-19 से बराबर हुआ. यहां से लक्ष्य ने शानदार खेल दिखाते हुए गेम को 21-19 से अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में लक्ष्य शुरुआत से ही ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आए. लक्ष्य ने पावरफुल शॉट्स लगाए और कुछ देर में ही 11-4 की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन कार्रागी ने यहां से वापसी की कोशिश और वो गेम को 14-10 पर ले आए. फिर यहां से लक्ष्य ने वापस से रफ्तार पकड़ी और गेम को 21-13 से अपने नाम करते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया. अगले मुकाबले में लक्ष्य का सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा. ये मुकाबला लक्ष्य के लिए आसान नहीं होने वाला है. BWF रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद क्रिस्टी का लक्ष्य के खिलाफ रिकॉर्ड 4-1 का रहा है.

अब बात लक्ष्य सेन के पहले मुकाबले की करते हैं. जहां उन्होंने ग्रुप राउंड में अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को 21-8,22-20 से मात दी थी. इस मैच के बाद केविन ने पेरिस ओलंपिक से हटने का फैसला किया. इसकी वजह इंजरी बताई गई. नतीजा ये रहा कि उनके मैचेज़ के रिकॉर्ड को ग्रुप से हटा दिया गया. इसमें लक्ष्य सेन वाला मैच भी शामिल था. अब लक्ष्य को ग्रुप स्टेज में बाक़ियों की तुलना में एक मैच ज्यादा खेलना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत के कमाल से भारतीय हॉकी टीम ने टाली हार, अर्जेंटीना के खिलाफ मैच ड्रॉ

अब ऐसा हुआ क्यों? इसके लिए आपको BWF के रूल नंबर 16.2.5 के बारे में जानना होगा. इस नियम के मुताबिक,

‘अगर कोई प्लेयर बीमारी, चोट, डिस्क्वॉलिफिकेशन या किसी अन्य कारण से ग्रुप स्टेज के सभी मैच नहीं खेल पाता है, तो उनके सभी मैचेज़ के रिजल्ट को डिलीट कर दिया जाएगा. अगर कोई मैच के दौरान रिटायर होता है, तो यह नियम लागू नहीं होगा.’

यही नियम लक्ष्य सेन के लिए मुश्किल बन गया. अब अगर लक्ष्य अपने अंतिम ग्रुप मैच में जोनाथन क्रिस्टी को हरा देते हैं, तो उन्हें राउंड ऑफ-16 में भारत के ही एचएस प्रणॉय का सामना करना पड़ सकता है.

सात्विकसाईराज-चिराग को वॉकओवर

भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाइराज रैंकिरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) को वॉकओवर मिला है. सात्विक-चिराग की जोड़ी को 29 जुलाई को जर्मनी के मार्विन सीडेल और मार्क लैम्सफूस की जोड़ी के खिलाफ खेलना था. लेकिन मार्क लैम्सफूस ने घुटने की इंजरी के चलते पेरिस ओलंपिक्स से नाम वापस ले लिया. SAI के मुताबिक इसके बाद सात्विक और चिराग को वॉकओवर मिला है.

अब ये दोनों 30 जुलाई, मंगलवार को इंडोनेशिया के अल्फियान फजर और अर्दियांतो मुहम्मद रियान की जोड़ी से भिड़ेंगे.

वीडियो: 'बहुत लंबे समय से मेरी चाहत थी...' पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इतिहास रचने के बाद क्या बोलीं शूटर मनु भाकर?