The Lallantop

हरमनप्रीत के कमाल से भारतीय हॉकी टीम ने टाली हार, अर्जेंटीना के खिलाफ मैच ड्रॉ

Paris Olympics 2024 में India vs Argentina हॉकी मैच ड्रॉ रहा है. अगले मैच में भारत का सामना आयरलैंड से होगा. भारत ने ग्रुप में अभी तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में इन्होंने न्यू ज़ीलैंड को मात दी थी.

post-main-image
भारतीय हॉकी टीम (फोटो: PTI)

Paris Olympics 2024 के हॉकी मुकाबले (Hockey Match) में इंडियन टीम ने अर्जेंटीना (India vs Argentina) के साथ ड्रॉ खेला. पूल बी ये मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. मैच के आखिरी मिनट्स में हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर इंडियन टीम को हार से बचा लिया. उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल किया. अगले मुकाबले में 30 जुलाई को भारत का सामना आयरलैंड से होगा.

मैच के पहले क्वॉर्टर में इंडियन टीम ने आक्रामक शुरुआत की. इसका फायदा टीम को मैच के 10वें मिनट में मिला. जब मनदीप सिंह ने भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया. हालांकि इंडियन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. इसके कुछ देर बाद ही भारत के लिए अभिषेक ने शानदार मूव बनाया लेकिन गेंद क्रॉसबार को हिट करके रह गई. पहले क्वॉर्टर के बाद स्कोर 0-0 ही रहा.

सेकंड क्वॉर्टर में इंडियन टीम ने फिर से अटैकिंग गेम दिखाया. और मैच के 19वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया. हालांकि हरमनप्रीत के प्रयास को दो बार अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंटियागो ने बचा लिया. इस क्वॉर्टर के सातवें मिनट में अर्जेंटीना ने शानदार मूव बनाया और लुकास मार्टिनेज ने इंडियन डिफेंस को भेदते हुए बेहतरीन फील्ड गोल कर दिया. इसके बाद इंडियन टीम ने अर्जेंटीना के डिफेंस को भेदने की पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. हाफ टाइम तक अर्जेंटीना की 1-0 की लीड कायम रखी.

ये भी पढ़ें: अर्जुन बबूता मेडल जीतने से चूके, महज एक गलती पड़ी भारी!

अर्जेंटीना के गोलकीपर का कमाल

तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने फिर से अच्छी शुरुआत की. भारत के लिए मनप्रीत और अभिषेक ने अच्छा मूव बनाया लेकिन वो इस बार भी अर्जेंटीना को गोलकीपर को छकाने में असफल रहे. इस हाफ में अर्जेंटीना और भारत, दोनों को पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली. तीसरे हाफ की समाप्ति के बाद भी स्कोर 1-0 से अर्जेंटीना के पक्ष में ही रहा. इस स्कोर लाइन की बड़ी वजह अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंटियागो का शानदार प्रदर्शन भी रहा. जिन्होंने पूरे मैच के दौरान कई सेव किए.

हरमनप्रीत का शानदार गोल

चौथे हाफ की शुरुआत में भारतीय टीम के लिए मनप्रीत सिंह ने अमित के साथ मिलकर कुछ अच्छे मूव्स बनाए. लेकिन वो अर्जेंटीना के डिफेंस को भेद नहीं पाए. मैच खत्म होने से चार मिनट पहले अभिषेक ने टर्न पर बेहतरीन शॉट लगाया. लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर ने इसका बचाव कर लिया. हालांकि इसके कुछ देर बाद इंडिया को बैक टू बैक चार पेनल्टी कॉर्नर मिले.  और इस बार इंडियन टीम नहीं चूकी. हरमनप्रीत ने शानदार गोल दाग दिया. उनका शॉट अर्जेंटीना के एक डिफेंडर से डिफ्लेक्ट होकर अंदर गया.

न्यूज़ीलैंड को दी थी मात

बात पिछले मुकाबले की करें तो इंडियन हॉकी टीम ने रोमांचक जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. इन्होंने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से मात दी. हालांकि, इस मैच में भारतीय हॉकी टीम अपने बेस्ट पर नहीं दिखी थी. लेकिन आखिरी मोमेंट्स में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल हरमनप्रीत ने टीम की जीत पक्की कर दी. हरमनप्रीत के अलावा भारत के लिए मनदीप सिंह ( 24वें मिनट ) और विवेक सागर प्रसाद (34वें मिनट ) में गोल दागे. जबकि न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन ने (आठवें मिनट ) और साइमन चाइल्ड (53वें मिनट) में गोल किया था.

इस मैच में दोनों ही टीम्स ने बहुत हमले किए. लेकिन दोनों टीम्स के गोलकीपर्स ने अपना बेस्ट दिया. खासतौर से भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश बेहतरीन रंग में दिखे. श्रीजेश ने न्यूज़ीलैंड के कई हमलों को नाकाम किया. बताते चलें कि श्रीजेश अपना आखिरी ओलंपिक्स खेल रहे हैं, और लोगों को उम्मीद है कि वह एक और मेडल के साथ जाएंगे.

वीडियो: Paris Olympics 2024 के लिए कैसे तैयारी कर रही है पुरुष हॉकी टीम?