The Lallantop

Paris Olympics: एक तीर में बनाए सबसे 'ज्यादा' पॉइंट्स, फिर क्यों हारकर बाहर हुआ भारतीय तीरंदाज?

Paris Olympics 2024. इस इवेंट में इंडियन आर्चर धीरज बोमादेवरा ने शूट-ऑफ़ में विरोधी आर्चर एरिक पीटर्स के बराबर स्कोर किया. लेकिन इसके बाद भी वर्ल्ड आर्चरी के इस नियम की वजह से धीरज को बाहर होना पड़ा.

post-main-image
Paris Olympics 2024 में इंडियन आर्चर धीरज बोमादेवारा (फोटो - AP)

धीरज बोमादेवारा. इंडियन आर्चर, माने तीरंदाज. 30 जुलाई की देर रात धीरज मेंस सिंगल्स आर्चरी इवेंट से बाहर हो गए. धीरज ने राउंड ऑफ-16 के शूट-आउट में परफेक्ट 10 स्कोर किया, बिल्कुल अपने विरोधी के जैसे. लेकिन इसके बावजूद उनको इस इवेंट से बाहर होना पड़ा. अब फ़ैन्स कंफ्यूज़ हैं कि भई जब दोनों ने ही परफेक्ट 10 स्कोर किया, तो मैच को एक और शूट-आउट के लिए जाना चाहिए था. ताकि स्कोर सेटल हो सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्यों?

अगर आपके मन में भी ये सवाल है, तो हम बता दें कि आर्चरी में इस तरह से नहीं होता है. क्या होता है, वो बताएंगे लेकिन उससे पहले ये जानते हैं कि धीरज इस शूट-आउट वाली पोजीशन में पहुंचे कैसे. मंगलवार को राउंड ऑफ-32 में धीरज ने चेक रिपब्लिक के एडम ली को 7-1 से हरा दिया और इसके साथ ही राउंड ऑफ-16 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया.

ये भी पढ़ें- बर्थडे बना यादगार, पेरिस ओलंपिक्स में श्रीजा अकुला ने रच दिया इतिहास!

यहां पर धीरज का सामना कनाडा के एरिक पीटर्स से हुआ. पांच सेट के इस गेम में दोनों आर्चर्स के खाते में पांच-पांच पॉइंट्स आए. पहला सेट धीरज ने 28-27, दूसरा एरिक ने 29-28, तीसरा फिर धीरज ने 29-27 से जीता अब तक टोटल चार पॉइंट्स कमा चुके धीरज को आगे बढ़ने के लिए सिर्फ एक सेट और जीतने की जरूरत थी. लेकिन तभी एरिक ने वापसी की और चौथे सेट को 30-30 से बराबर कर दिया.

इस सेट का दोनों आर्चर्स को एक-एक पॉइंट मिला.अब आखिरी सेट बाकी था. और इस सेट को 30-29 से जीत, एरिक मैच को शूट-ऑफ़ में ले गए. इस शूट आउट में दोनों आर्चर्स ने 10-10 का शॉट लगाया. लेकिन एरिक का शॉट केंद्र के ज़्यादा क़रीब था, इसलिए उनको आगे बढ़ने का मौका मिला और धीरज बाहर हो गए. इस नियम के बारे में वर्ल्ड आर्चरी कहती है,

'सिंगल मैच के शूट-ऑफ़ में, स्कोर सेटल करने के लिए एक तीर मारा जाता है. अगर दोनों आर्चर्स का स्कोर सेम होता है, तो केंद्र के सबसे क़रीब लगने वाले तीर से हार-जीत का फैसला होता है. अगर इसमें भी दोनों आर्चर्स सेम दूरी पर तीर मारते हैं, तो टाई खत्म होने तक ये शूट-ऑफ़ आगे बढ़ाया जाता है.'

इसी नियम के चलते, धीरज को अच्छा खेलने के बावजूद बाहर होना पड़ा. महिला तीरअंदाजी की बात करें तो भजन कौर के बाद दीपिका कुमारी भी सिंगल्स इवेंट के क्वॉर्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं. दीपिका ने नीदरलैंड्स की आर्चर को 6-2 से हराया. दीपिका ने 29-28, 27-29, 25-17, 28-23 से मैच अपने नाम किया. अब वह क्वॉर्टर-फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

वीडियो: लक्ष्य सेन का जलवा, दिग्गज प्लेयर क्रिस्टिन कूबा को हराकर सिंधु के साथ नॉकआउट्स में पहुंचे लक्ष्य!