पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है. रावलपिंडी में हुए इस मैच का पहला सेशन बारिश से धुल गया. और दूसरे सेशन में कुछ ऐसा हुआ, जिस पर विवाद होना तय है. और इस विवाद के केंद्र में रहेंगे उनके कप्तान शान मसूद. बांग्लादेश ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी.
पाकिस्तानी कप्तान के साथ थर्ड अंपायर ने किया ऐसा, बवाल होना तय!
Pakistan vs Bangladesh पहला टेस्ट शुरू हो चुका है. और इस टेस्ट के पहले ही दिन थर्ड अंपायर ने एक विवादित फैसला दे दिया. इस फैसले के शिकार बने कप्तान शान मसूद.

पाकिस्तान की शुरुआत बहुत खराब रही. इन्होंने पहली 50 गेंदों में ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए. अब्दुल्ला शफ़ीक़, शान मसूद और बाबर आज़म सिंगल डिजिट स्कोर पर लौटे. सबसे पहले विकेट गिरा शफ़ीक़ का. इन्हें हसमन महमूद ने ज़ाकिर हसन के हाथों कैच कराया. ऑफ़ स्टंप के बाहर की ओवरपिच डिलिवरी पर शफ़ीक़ ने बल्ला फेंक दिया.
गेंद बल्ले का किनारा लेकर गली की ओर गई जहां ज़ाकिर ने कमाल की छलांग मार बेहतरीन कैच पकड़ा. शफ़ीक़ ने दो रन बनाए. इसके बाद गए शान मसूद. नंबर तीन पर आए मसूद का शिकार शोरिफ़ुल इस्लाम ने किया. सातवें ओवर की पांचवीं गेंद. बैक ऑफ़ अ लेंथ. शान इसे टैप करना चाहते थे. गेंद, उनके पैड/बैट से लगकर विकेट के पीछे चली गई.
यह भी पढ़ें: सबकी सेहत की चिंता... पाकिस्तान ने क्यों बदला बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट का वेन्यू?
लिटन दास ने कैच पकड़ा और जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. टीम का उत्साह देख, कप्तान नज़मुल ने रिव्यू ले लिया. रीप्ले में गेंद पैड और बैट के क़रीब थी तो स्पाइक दिखी. अंपायर ने शान को आउट दे दिया. लेकिन शान नहीं माने. वह अंपायर से भिड़ गए. शान का कहना था कि गेंद पहले पैड पर लगी है.
अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने शान को वापस जाने का इशारा करते हुए बहस खत्म की. लेकिन शान का गुस्सा कम नहीं हुआ था. वह गुस्से में भनभनाते हुए ही वापस गए. बाद में रीप्लेज़ देखकर लगा भी कि वह सही थे, गेंद पैड पर ही लगकर गई थी.
दरअसल स्पाइक जब आई, जब गेंद बल्ले से आगे बढ़कर पैड पर लग चुकी थी. लेकिन थर्ड अंपायर माइकल गॉफ़ ने इतना ध्यान नहीं दिया. और जल्दबाजी में शान को आउट दे दिया. ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद भी शान का गुस्सा बरक़रार था.
वह टीवी पर रीप्ले देखते हुए भी टीम को बता रहे थे कि कैसे गड़बड़ हुई. इस आउट का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी शेयर किया. उन्होंने वीडियो के साथ X पर लिखा,
‘आउट या नॉट आउट? शान मसूद को शोरिफ़ुल इस्लाम ने आउट किया.’
अगला ओवर लेकर लौटे इस्लाम ने दूसरी ही गेंद पर बाबर आज़म को भी निपटा दिया. लेग साइड की ओर की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ डिलिवरी को बाबर ग्लांस करना चाहते थे. लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का मोटा किनारा ले लिया. और विकेट के पीछे लिटन दास ने डाइव मारते हुए एक हाथ से कैच पकड़ बाबर की पारी खत्म की. बाबर दो गेंदों पर शून्य रन बनाकर आउट हुए.
वीडियो: सबसे पहले तो ये बताइए...बाबर को लेकर अख्तर बड़ी बात बोल गए!