The Lallantop

भारत की टीम ने पाकिस्तान जाने से मना किया? पाकिस्तान भी नाम वापस ले सकता है!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से एक ईमेल में बताया गया है की BCCI टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगी.

post-main-image
पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस ले सकती है (PHOTO-आजतक)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबरें हैं की पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकती है. इससे पहले खबरें आईं थी कि भारत की टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है. 

पाकिस्तानी अख़बार 'डॉन' ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि जब तक दोनों देशों के बीच विवाद और मुद्दे सुलझ नहीं जाते तब तक पाकिस्तान की टीम ICC और Asian Cricket Council के किसी टूर्नामेंट में भाग न ले. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें आईसीसी की तरफ से एक ईमेल मिला है. इस ईमेल में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. अब इस मामले को पाकिस्तानी सरकार के पास सलाह के लिए भेजा गया है.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नक़वी ने एक 'हाइब्रिड मॉडल' की पेशकश की थी. इस मॉडल के तहत भारत के मैच किसी दूसरे देश में होंगे. बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. पर ख़बरें हैं कि आईसीसी इस पूरी प्रतियोगिता के सारे मैच किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर सकता है. डॉन से बात करते हुए PCB के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया

"अगर आईसीसी पाकिस्तान में होने वाले सारे मैच कैंसिल करता है, तो ऐसे में पाकिस्तान सरकार ये चाहेगी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ये सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा  ही न ले."

डॉन ने आगे लिखा कि जबसे दो पड़ोसी देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच तनाव बढ़ा है, तब से वहां (भारत) के क्रिकेट बोर्ड का रुख भारत सरकार के साथ है. बीते सालों में भारत सरकार की ये पॉलिसी रही है कि अगर आईसीसी का इवेंट न हो, तो पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट न खेलें जाएं. भारत-पाक के बीच आखिरी सीरीज़ 2012 में खेली गई थी. साल 2023 में भारत-पाक की टीम का सामना आईसीसी वर्ल्ड कप में हुआ था. ये मैच खेलने पाकिस्तान की टीम भारत आई थी. भारतीय टीम के पाकिस्तान में न खेलने की वजह से ही पाकिस्तान बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की बात कही थी. इस मॉडल के तहत भारत के मैच श्रीलंका में खेले जाते.

 (यह भी पढ़ें: जज ने अपने ऊपर हुए 'हमले' के लिए भाटी गैंग को ठहराया जिम्मेदार, 2021 में 12 आरोपियों को सुनाई थी उम्र कैद की सजा)

वीडियो: फ़ैन्स ने टीम इंडिया की ट्रोलिंग की, तो गुस्सा हो गए रविचंद्रन अश्विन, बोले- ये एक खेल है...