पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan Cricket) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से पाकिस्तानी टीम और उसके प्लेयर्स लगातार विवादों में फंसते जा रहे हैं. पहले कोच गैरी कर्स्टन द्वारा बंद कमरे में बोली गईं कुछ बातें मीडिया में लीक हो गईं. अब कथित तौर पर पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ का एक वीडियो (Haris Rauf Viral Video) सामने आया है. जिसमें वो एक फैन से उलझते हुए दिख रहे हैं. मामला थोड़ा गंभीर हो गया था जो बीच-बचाव के बाद टला. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पाक क्रिकेटर ऐसा भड़का फैन को मारने दौड़ पड़ा, महिला रोकती रही, फिर...
T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से पाकिस्तानी टीम और उसके प्लेयर्स लगातार विवाद में फंसते जा रहे है. अब Haris Rauf की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ की एक शख्स से कहा-सुनी हो रही है. इस दौरान हारिस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला (कथित तौर पर उनकी वाइफ) उन्हें समझाने की कोशिश करती है. लेकिन गुस्से से तमतमाए हारिस अपनी चप्पल छोड़कर उस फैन की तरफ बढ़ते हैं. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद बाकी लोगों की तरफ से बीच बचाव किया जाता है. गनीमत ये रही कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों के बीच हाथापाई नहीं होने दी. वीडियो में कथित तौर पर हारिस गुस्से में ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि “तेरा इंडिया नहीं है ये”. जिस पर फैन उन्हें जवाब देते हुए कहता है “मैं पाकिस्तान से हूं”. वीडियो में आगे भी दोनों पक्ष एक दूसरे से कुछ कहते हैं, पर वो स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा है.
इससे पहले पाकिस्तानी टीम के कोच गैरी कर्स्टन की कथित तौर पर एक टिप्पणी वायरल हुई थी. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से छपा है कि कर्स्टन ने टीम में कई गुट होने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा कि ऐसी टीम के साथ काम करना मुश्किल है. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो सुपर टीवी के मुताबिक, कर्स्टन ने मौजूदा T20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम के साथ बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल ठीक नहीं है. कर्स्टन ने ये भी कहा कि टीम बाकी टीमों की तुलना में स्किल के मामले में भी बहुत पीछे है. कर्स्टन ने साथ ही कहा कि इतना क्रिकेट खेलने के बावजूद किसी को नहीं पता कि कौन सा शॉट कब खेलना है.
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने ये भी कहा कि, जब से वो टीम में शामिल हुए हैं, उन्होंने देखा है कि इस टीम में कोई एकता नहीं है. कर्स्टन ने कहा कि खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन नहीं करते हैं और कई टीमों के साथ काम करने के बावजूद उन्होंने पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी.
वीडियो: गौतम गंभीर जल्द बनेंगे Team India के हेड कोच, BCCI ने मानी शर्तें!