The Lallantop

अब्दुल रज्जाक पर आग बबूला हुए शोएब अख्तर, ऐश्वर्या राय के लिए की थी घटिया बात

शोएब अख़्तर ने अब्दुल रज्जाक की आलोचना करते हुए कहा है कि किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए.

post-main-image
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की थी. (फ़ोटो/आजतक)

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक की कड़ी आलोचना की है (Shoaib Akhtar criticize Abdul Razzaq Aishwarya Rai comment). अब्दुल रज्जाक ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बारे में भद्दी बात कही थी. इस पर अब्दुल रज्जाक हर तरफ से घिर गए हैं. भारत में तो उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आ ही रही थीं, अब पाकिस्तान में उन्हें आड़े हाथ लिया जा रहा है. शोएब अख्तर के अलावा एक और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भी अब्दुल रज्जाक के बयान पर अफसोस जताया है.

अब्दुल रज्जाक की घटिया बात पर भड़के शोएब

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा है. इसके लिए टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी दोषी ठहराया जा रहा है. अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने इसी मुद्दे पर बोलते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात करते हुए ऐश्वर्या राय का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा था, "अगर आपकी सोच है कि ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा इसके बाद नेक बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. मसलन, आपको अपनी नीयत दुरूस्त करनी होगी."

अब्दुल रज़्ज़ाक़ जब ये बात बोल रहे थे, तो दो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और उमर गुल बैठकर ताली बजा रहे थे. 

रज्जाक 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े किसी इवेंट में बोल रहे थे. अपनी बात में वो पूर्व पाक कप्तान यूनुस खान की अच्छी नीयत को सराह रहे थे. उन्होंने कहा,

“मुझे पता था कि जो हमारा कप्तान है यूनुस खान, इसकी नीयत बड़ी अच्छी है. इस चीज़ से मैंने कॉन्फिडेंस लिया, इनकी नीयत अच्छी है, मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के लिए कुछ करूं. इसलिए मुझमें भी हिम्मत आई और अल्लाह का शुकर है कि मैंने भी डिलीवर किया वहां पर. यहां बड़ी बातें चल रही हैं, पाकिस्तानी टीम की और प्लेयरों की. तो बात ये है कि हमारी नीयत है ही नहीं कि किसी चीज़ को पॉलिश किया जाए, प्लेयर्स को डेवलप किया जाए.”

इसके आगे ही रज़्ज़ाक़ अभिनेत्री ऐश्वर्या राय वाली एनोलॉजी देते हैं.

अब इस  पर शोएब अख़्तर ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है,

"मैं रज़्ज़ाक़ द्वारा किए गए भद्दे मजाक/तुलना की बहुत निंदा करता हूं. किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए. उनके पास बैठे लोगों को हंसने और तालियां बजाने के बजाय तुरंत आवाज उठानी चाहिए थी."

शोएब के अलावा एक और पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ को रज्जाक की राय बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने X पर लिखा कि एक क्रिकेटर के रूप में उन्हें अब्दुल रज्जाक के बयान पर अफसोस है. यूसुफ ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि रज्जाक अपनी बात पर शर्मिंदा होंगे.

ये भी पढ़ें: अब्दुल रज्जाक का ऐश्वर्या राय पर भद्दा, बेहूदा कमेंट; "मैं ऐश्वर्या से शादी करूं और..."