वनडे वर्ल्ड कप 2023. इस मेगा इवेंट के शुरू होने में एक महीना भी नहीं बचा है. और पूर्व खिलाड़ियों ने अपने हिसाब से सेमी-फाइनल, फाइनल खेलने वाली टीम्स का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हरभजन सिंह का मानना है कि पाकिस्तानी टीम सेमी-फाइनल तक नहीं पहुंचेगी. क्योंकि वो एक ऐवरेज़ टीम है.
पाकिस्तान पर भड़के हरभजन सिंह बोले- टीम के साथ ये होगा!
पाकिस्तान T20 में अच्छा खेलती है लेकिन...

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कहा,
‘लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान सेमी-फाइनल तक पहुंच सकता है लेकिन 50 ओवर वाले फॉर्मेट में, वो एक ऐवरेज टीम ही है. वो T20 में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं लेकिन मेरी चौथी टीम न्यूज़ीलैंड है. इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड. ये मेरी चार सेमी-फाइनलिस्ट हैं वर्ल्ड कप के लिए.’
हालांकि, ऑस्ट्रेलियन ग्रेट एडम गिलक्रिस्ट को ऐसा नहीं लगता. PTI से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने अपनी चार टॉप टीम्स बताई थी और उसमें पाकिस्तान को भी रखा था. उन्होंने कहा था,
‘मुझे लगता है कि इंडिया और पाकिस्तान सेमी-फाइनल में खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बाकी दो टीम्स हैं.’
ये भी पढ़ें - खराब फिटनेस से जूझ रही पाकिस्तानी टीम पर भड़के अकरम, बोले बिरयानी खाकर नहीं जीतेंगे वर्ल्ड कप
इनके अलावा हाल में इंडियन स्टार सुरेश रैना ने भी अपनी सेमी-फाइनलिस्ट टीम पिक की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने पहले टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर बात की. और कहा,
‘आखिरी बार जब हमने इंडिया में वर्ल्ड कप होस्ट किया था, तब हम जीते थे. और उम्मीद हैं कि हम ऐसा फिर करेंगे. रोहित शर्मा और टीम को मेरी शुभकामनाएं. मैदान पर जाकर खुद को एक्सप्रेस करो और ट्रॉफी के लिए जाओ.’
इसके साथ रैना ने टॉप टीम्स में इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को रखा. और साथ में चौथी टीम के रूप में श्रीलंका या पाकिस्तान को रखा है.
इस बीच आपको याद दिला दें, ICC वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप पर है. इनके बाद दूसरे नंबर पर इंडिया, तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया, चौथे पर साउथ अफ्रीका और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड है. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. सबसे पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा.
टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. फिर 11 अक्टूबर को अपनी टीम अफ़ग़ानिस्तान का सामना करेगी. और उसके बाद 14 अक्टूबर को इंडिया-पाकिस्तान मैच होगा.