पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार झुकने को तैयार दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी के शेड्यूल में एडजस्ट करने को तैयार हो गए हैं. सोर्सेज़ का दावा है कि पाकिस्तान ने भारत की शर्त मान ली है. और भारत के मैच UAE में ही खेले जाएंगे.
झुकने को तैयार है पाकिस्तान, ऐसे बन रहा है चैंपियंस ट्रॉफ़ी का पूरा प्लान!
चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर नई अपडेट आई है. लंबे वक्त से सारे मैच पाकिस्तान में कराने पर अड़ी PCB अब BCCI के आगे झुकती दिख रही है. रिपोर्ट्स का दावा है कि ये हाईब्रिड मॉडल पर मान गए हैं.
ऐसे में टूर्नामेंट का हाईब्रिड मॉडल में होना तय माना जा रहा है. दरअसल भारत सरकार लंबे वक्त से अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाह रही है. सालों से भारत की टीम ने पाकिस्तान में नहीं खेला है. सुरक्षा कारणों के चलते, भारतीय क्रिकेटर्स को पाकिस्तान नहीं भेजा जाता.
यह भी पढ़ें: मास्टर प्लान तैयार, ऑस्ट्रेलिया में ऐसे खत्म करेंगे बुमराह की धार!
साल 2023 में हुए एशिया कप के दौरान भी यही हुआ था. इस टूर्नामेंट के आयोजन के अधिकार पाकिस्तान के पास थे. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के मैच श्रीलंका में कराए गए. भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान गई नहीं. और फिर ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया.
इस बारे में एक सोर्स ने PTI से बात करते हुए कहा,
'PCB को लगता है कि अगर भारत सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजती, तो शेड्यूल में थोड़ा एडजस्टमेंट किया जा सकता है. बहुत संभावना है कि भारतीय टीम अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगी.'
इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी किसी बोर्ड पर दबाव नहीं डाल सकती. उनकी पॉलिसी साफ है कि वो किसी भी बोर्ड को अपनी सरकार के खिलाफ़ जाने के लिए फ़ोर्स नहीं कर सकते. इस मामले में BCCI ने अभी तक कोई फ़ाइनल कॉल नहीं ली है.
कुछ वक्त के बाद BCCI के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह ICC के चेयरमैन हो जाएंगे. इस बीच PCB वाले लगातार ICC पर दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि जल्दी से शेड्यूल अनाउंस कर दिया जाए. सोर्स ने इस पर कहा,
'PCB ने ICC के साथ संभावित शेड्यूल पर डिस्कशन कर लिया है. ये शेड्यूल महीनों पहले मिला था और PCB चाहती है कि सेम शेड्यूल 11 नवंबर को अनाउंस कर दिया जाए. ICC को बताया गया है कि रिवाइज्ड बज़ट के साथ बैकअप प्लान पहले से तैयार है. ऐसे में शेड्यूल रिलीज करने में देरी का कोई मतलब नहीं है.'
सोर्स ने ये भी कहा कि PCB ने ICC से कहा है कि वो BCCI पर ये कंफ़र्म करने का दबाव डालें, कि वो अपनी टीम इस इवेंट के लिए पाकिस्तान भेजेंगे या नहीं. सोर्स बोला,
'PCB चाहता है कि BCCI लिखित में ये बता दे कि उन्हें अपनी टीम भेजने के लिए सरकार से अनुमति मिलेगी या नहीं.'
PCB द्वारा दिए गए संभावित शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस लीग में भारत-पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में होना है. ये टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से शुरू होना है. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची में होगा. टूर्नामेंट का फ़ाइनल 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में होना है.
संभावित शेड्यूल के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के चलते भारत के सारे मैच लाहौर में होने हैं. PCB इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्टेडियम्स को अपग्रेड कर रही है. और इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. चैंपियंस लीग के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने हैं.
वीडियो: ICC ने जारी की Test Rankings, विराट कोहली कितने नंबर पर?