The Lallantop

ICC महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की जीत ने बढ़ाई BCCI और ICC की टेंशन, जानिए वजह

भारत को ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी दी गई है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ICC ने भारत-पाकिस्तान के लिए जो नियम तय किए उनके कारण अब टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में होगा.

post-main-image
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. (फोटो: Getty Images)

पाकिस्तान की महिला टीम ने ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. टीम ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में बैक टू बैक चार मैच जीते और वर्ल्ड कप का टिकट अपने नाम किया. हालांकि, पाकिस्तान की जीत ने ICC और BCCI का काम बढ़ा दिया है क्योंकि भारत में होने वाला यह वर्ल्ड कप अब हाईब्रिड मॉडल में आयोजित होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ICC ने बनाया नियम

भारत को ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी दी गई है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ICC ने भारत-पाकिस्तान के लिए जो नियम तय किए उनके कारण अब टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में होगा. ICC ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव को देखते हुए फैसला किया था कि ICC टूर्नामेंट के लिए भी यह दोनों देश एक-दूसरे का दौरा नहीं करेंगे. अगर भारत-पाकिस्तान टूर्नामेंट के मेजबान हैं जो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे, जबकि टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था. टूर्नामेंट में भारत का सेमीफाइनल और फिर खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला गया था. 

पाकिस्तान भी नहीं आएगा भारत

अब जब भारत मेजबान है तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगा. वह अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. भारत को भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने वहां जाना होगा. वहीं अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल तक का सफर तय करता है तो यह मुकाबले भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे. यह न्यूट्रल वेन्यू कौन से होंगे यह तो फिलहाल तय नहीं है. लेकिन श्रीलंका और दुबई के नाम इस रेस में काफी आगे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, मुल्लांपुर और इंदौर को चुना गया है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है. 

ये भी पढ़ें : 'बर्दाश्त नहीं...', संजू सैमसन के साथ मतभेद पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी 

ये टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई

भारत मेजबान होने के नाते पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुका है. वहीं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने ICC महिला चैंपियनशिप 2022-25 में टॉप 6 में जगह बनाकर अपनी जगह पक्की की है. पाकिस्तान क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए जगह बना चुका है, वहीं चार में से तीन मैच जीतकर बांग्लादेश क्वालिफाई करने के काफी करीब है. 

वीडियो: IPL 2025: धड़ाम हुई SRH की बैटिंग, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैदराबाद की टीम