The Lallantop

कमजोर कप्तान, फैला रायता... शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बखिया उधेड़ दी!

मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया. पाकिस्तान वाले इस हार के बाद से ही बहुत निराश हैं. पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर तो इस निराशा में चार कदम और आगे ही निकल गए हैं.

post-main-image
शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट टीम से नाखुश हैं (File)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने हरा दिया. ये हार इतनी बुरी थी, कि इस पर चर्चा चल ही रही है. शान मसूद की टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाकर पारी से हारने वाली पहली क्रिकेट टीम भी बन गई है. और अब इस हार से निराश पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने टीम को बुरी तरह से सुनाया है.

मुल्तान के इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 556 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने इनके होश उड़ाते हुए सात विकेट खोकर 823 रन जोड़ डाले. हाईवे जैसी पिच देखकर लोगों को लगा था कि ये टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा. लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्लान अलग था.

यह भी पढ़ें: 'अयोग्य' सिराज को ऐसे मिली तेलंगाना पुलिस में डीएसपी की नौकरी!

ये लोग 220 रन पर ही सिमट गए. इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से ये टेस्ट अपने नाम कर लिया. इस हार से गुस्साए शोएब ने पूरी टीम पर सवाल उठा दिए. PTV स्पोर्ट्स से बात करते हुए वह बोले,

'जो बोयेंगे वो काटेंगे. दशकों से मैं ये पतन देख रहा हूं. हालात निराशाजनक हैं. हारना ठीक है, लेकिन गेम क्लोज़ होना चाहिए. हालांकि, हमने बीते दो दिन में जो देखा है. उन्होंने पूरी तरह से उम्मीद छोड़ दी थी. ये दिखाता है कि हम क़ाबिल नहीं हैं. इंग्लैंड वाले 800 से ज्यादा मार रहे हैं. बांग्लादेश भी आपको हरा दे रहा है.'

शोएब ने ये भी कहा कि फ़ैन्स कह रहे हैं कि पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए. वह बोले,

'फ़ैन्स कह रहे हैं कि पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए. मैंने कई कॉमेंट्स देखे. ICC भी सोच रही होगी- क्या हम टीम्स को पाकिस्तान भेजें और उनका टेस्ट स्टेटस जिंदा रखें? ये दिल तोड़ने वाली बात है. ये पाकिस्तान क्रिकेट, फ़ैन्स और आने वाले टैलेंट्स को को बहुत तकलीफ़ देने वाली बात है. मैं PCB से अपील करना चाहूंगा कि वो ये रायता समेटें.'

अख्तर ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में गुटबंदी चल रही है. अख्तर के मुताबिक, ये उनके खेलने के दिनों से ही पाकिस्तानी क्रिकेट का कल्चर रहा है. वह बोले,

'अगर आपका मैनेजमेंट और कप्तान कमजोर हैं, तो गुटबंदी होगी ही. अगर कप्तान स्वार्थी है, तो ग्रुप्स बनेंगे. ये तब भी होगा, जब कोचेज़ कप्तान से डरे होंगे. सेलेक्शन के वक्त कप्तान की चलती है. ये संस्कृति तो मेरे खेलने के दिनों से ही रही है.'

इंग्लैंड के खिलाफ़ हार से पहले, पाकिस्तान वालों को बांग्लादेश के खिलाफ़ दो टेस्ट की सीरीज़ में भी हार मिली थी. उन्होंने दोनों ही टेस्ट गंवाए थे. पाकिस्तान की टीम सालों से अपने घर में टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाई है. इंग्लैंड के खिलाफ़ पाकिस्तान को अभी दो टेस्ट और खेलने हैं.

वीडियो: बांग्लादेश से जीतने के साथ भारत ने 92 साल में पहली बार बनाया रिकॉर्ड, लिस्ट में पाकिस्तान भी