भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ अपने सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए और ICC और एशियाई टूर्नामेंट्स में भी उसके साथ नहीं खेलना चाहिए.
'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्म करो, सब बंद करो...', सौरव गांगुली ने BCCI से की बड़ी मांग
Pahalgam Attack Sourav Ganguly: सौरव गांगुली का कहना है कि हर दूसरे साल भारतीय धरती पर कोई न कोई आतंकवादी गतिविधि होती है और इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.
.webp?width=360)
सौरव गांगुली ने कहा है कि हर दूसरे साल भारतीय धरती पर कोई न कोई आतंकवादी गतिविधि होती है और इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. सौरव गांगुली मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेटिंग रिश्ते तोड़ देना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा,
100 प्रतिशत. भारत को ऐसा करना चाहिए (पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना चाहिए). कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ये एक मजाक बन गया है कि ऐसी चीज़ें हर साल हो रही हैं. आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
इससे पहले, स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय धरती पर हुए हमले की निंदा की थी. उन्होंने जोर देकर कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों पर भारत सरकार के रुख के कारण भारत द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है. राजीव शुक्ला ने स्पोर्ट्स तक से कहा,
हम पीड़ितों के साथ हैं और इस घटना की निंदा करते हैं. हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे. हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं. और हम भविष्य में भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. लेकिन जब ICC आयोजनों की बात आती है, तो हम ICC की भागीदारी के कारण खेलते हैं. जो हो रहा है, ICC भी उसके बारे में जानता है.
ये भी पढ़ें- कोहली के साथी खिलाड़ी ने पाकिस्तान को लेकर क्या मांग कर दी?
बताते चलें, भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी, 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गया था. भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने सभी मैच खेले थे.
वीडियो: IPL 2025: 'CSK की कप्तानी धोनी...' सौरव गांगुली ने पहले ही सब बता दिया था