The Lallantop

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट को एक और झटका, भारत में नहीं प्रसारित होगा PSL!

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले 28 लोगों की जान चली गईं. इस हमले के बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं. इस बीच भारत में क्रिकेट दिखाने वाले ब्रॉडकास्टर्स ने भी लोगों की नाराजगी देखते हुए बड़ा फैसला लिया है.

post-main-image
पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल 18 मई तक खेला जाएगा. (Photo- AFP)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे है. लोग पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का कनेक्शन नहीं रखना चाहते हैं. ऐसे में इस हमले के बाद फैनकोड (Fancode) और सोनी स्पोर्ट्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का टेलीकास्ट किया तो लोग नाराज हो गए. उन्होंने इसका विरोध किया और लोगों का गुस्सा देखते हुए फैनकोड ने बड़ा फैसला लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैनकोड 24 अप्रैल 2025 से  पाकिस्तान सुपर लीग के किसी मैच का टेलीकास्ट नहीं करेगा. पाकिस्तान सुपर लीग की स्ट्रीमिंग फैनकोड पर हो रही थी. जबकि टेलीविजन राइट्स Sony के पास है. खबर लिखे जाने तक दोनों की तरफ से ही कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

13 मैच की हुई स्ट्रीमिंग

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई थी. अब तक लीग के 13 मैच हो चुके हैं और सभी मैच का भारत में भी टेलीकास्ट हुआ है. लेकिन अबसे ऐसा नहीं होगा. 18 मई तक चलने वाली इस लीग का अब कोई भी मैच भारत में नहीं दिखाया जाएगा. इसके अलावा BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी साफ कहा था कि टीम इंडिया आगे आने वाले समय में भी पाकिस्तान के साथ बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेलने वाली है.

भारत ने किए कई कड़े फैसले

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद कई कड़े फैसले लिए हैं.  1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अटारी चेकपोस्ट को भी बंद करने का फैसला किया गया है. वहीं, जिन लोगों ने वैध दस्तावेजों के साथ भारत में प्रवेश किया है, उन्हें 1 मई 2025 तक देश से वापस लौटने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर को आया मेल, लिखा- 'जान से मार दूंगा... '

भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत दी गई सभी छूटों को रद्द कर दिया है.  पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) वीजा के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एसवीईएस वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं .एसवीईएस चुनिंदा 24 कैटेगरी के लोग जैसे कि उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों, सांसदों, वरिष्ठ अधिकारियों को बिना वीजा के यात्रा करने की सुविधा देता है.

वीडियो: पहलगाम हमले के विरोध में लाल चौक पर उतरी महिला, कहा कश्मीर को बदनाम नहीं होने देंगे