The Lallantop

क्या कभी भारत-पाक मैच होगा? पहलगाम अटैक के बाद BCCI ने साफ कर दिया है

Pahalgam Tourist Attack को लेकर BCCI ने रोष जताया है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस भयावह आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. राजीव शुक्ला ने साथ ही ये भी याद दिलाया है कि भारत-पाकिस्तान के साथ बाइलेट्रल क्रिकेट सीरीज क्यों नहीं खेलता है.

post-main-image
राजीव शुक्ला ने पहलगाम हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है (फोटो: PTI)

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Tourist Attack) पर BCCI ने सख्त तेवर दिखाए हैं.  BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस भयावह आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. राजीव शुक्ला ने साथ ही ये भी याद दिलाया है कि भारत-पाकिस्तान के साथ बाइलेट्रल क्रिकेट सीरीज क्यों नहीं खेलता है.

राजीव शुक्ला के मुताबिक भारत आने वाले समय में भी पाकिस्तान के साथ बाइलेट्रल क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने वाला है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा,

हम पीड़ितों के साथ हैं और इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. जो भी हमारी सरकार कहेगी, हम वही करेंगे. हम पाकिस्तान के साथ बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेलते, क्योंकि सरकार का यही रुख है और आगे भी पाकिस्तान के साथ किसी बाइलेट्रल सीरीज में नहीं खेलेंगे.

शुक्ला ने आगे कहा,

बात जब ICC इवेंट्स की आती है तो हमे खेलना पड़ता है, क्योंकि उसमें ICC की भागीदारी होती है. लेकिन जो कुछ हो रहा है ICC भी उससे पूरी तरह वाकिफ है और वह इस पर जरूरी कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: धर्म पूछा, कपड़े उतरवाए, ID चेक की और एयरफोर्स जवान को पत्नी के सामने गोली मार दी

राजीव शुक्ला के अलावा BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख जताया है. सैकिया ने कहा कि पूरा क्रिकेट जगत इस बेहद दुखद समय में एकजुट होकर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा,

पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में मासूम लोगों की दर्दनाक मौत से पूरा क्रिकेट समुदाय गहरे सदमे और पीड़ा में है. BCCI की तरफ से इस घिनौने और कायरतापूर्ण हमले की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जाती है. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इस मुश्किल घड़ी में हम उनका दुख साझा करते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

इनके अलावा कई इंडियन प्लेयर ने भी इस कायराना आतंकी हमले को लेकर संवेदना जाहिर की है. जिसमें विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर और मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. बताते चलें कि पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि 3 से 4 आतंकवादियों ने AK-47 राइफलों से लगातार फायरिंग की थी. सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले के पीछे के संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर और स्केच जारी किए हैं. 

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के लीडर्स ने क्या लिखा?