21 मार्च 2025. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ T20I मैच में शानदार जीत हासिल की. 205 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर महज 16.1 ओवर में चेज कर लिया. लगा कि पाकिस्तानी टीम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने जा रही है. लेकिन इसके सिर्फ दो दिन बाद यानी 23 मार्च को फिर से पाकिस्तान ने वैसा ही प्रदर्शन किया, जैसा वो पिछले कुछ समय से करते आ रहे हैं. इस बार की हार तो काफी शर्मनाक भी है.
आप IPL देखते रहे, उधर पाकिस्तान ने बेहद शर्मनाक हार का रिकॉर्ड बना डाला!
NZ vs PAK : न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे T20I मैच में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. ये कोई नॉर्मल हार नहीं रही, बल्कि T20I क्रिकेट में रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार रही.
.webp?width=360)
दरअसल, 23 मार्च को खेले गए चौथे T20I मैच में पाकिस्तान को 115 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ये कोई नॉर्मल हार नहीं रही, बल्कि T20I क्रिकेट में रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी 95 रनों की थी. जो कि साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही मिली थी.
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए. टिम सीफर्ट और फिन एलन ने कीवी टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 59 रन जोड़े. सीफर्ट ने 22 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि फिन एलन ने 20 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर उस धुआंधार बैटिंग को जारी नहीं रख पाया. 13.2 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन था और टीम 200 के आसपास तक जाती हुई नजर आ रही थी. लेकिन आखिरी के ओवर्स में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन की तेज पारी खेल टीम को 220 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें: KKR को उसी के पुराने प्लेयर फिल सॉल्ट ने धो डाला, लोग बोले- 'केकेआर को तीखा मसाला...'
समद ने पाकिस्तान को 100 के पार पहुंचायाजवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. 9 रन तक टीम के तीन प्लेयर्स पवेलियन लौट गए. इसके बाद भी पाकिस्तान के प्लेयर्स एक-एक कर आते रहे और जाते रहे. 56 रन तक टीम के 8 प्लेयर्स पवेलियन लौट गए. लगा कि टीम शायद 80 रन तक भी ना पहुंच पाए. लेकिन अब्दुल समद ने 44 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. पाकिस्तान की पूरी टीम 16.2 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
वीडियो: Champions Trophy से पाकिस्तान को 700 करोड़ से ज्यादा का घाटा, खिलाड़ियों से होगी वसूली!