The Lallantop

नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को न्योता भेजने का 'सच' अब बताया, बोले- 'मेरे लिए देश सबसे पहले...'

Neeraj Chopra ने 25 अप्रैल को एक बयान जारी कर कहा कि उनकी देशभक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. पाकिस्तान के अरशद नदीम को बुलाने पर उनके परिवार को गालियां दी जा रही हैं. और उनके प्रति नफरत फैलाई जा रही है, जिसे वो कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इस दौरान पूरी बात बताई.

post-main-image
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को न्योता दिए जाने पर सफाई दी है. (एक्स)

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पाकिस्तानी प्लेयर और ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को न्योता देने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 25 अप्रैल को एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि उनकी देशभक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. अरशद नदीम को बुलाने पर उनके परिवार को गालियां दी जा रही हैं. और उनके प्रति नफरत फैलाई जा रही है, जिसे वो कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. नीरज ने सफाई देते हुए कहा कि अरशद को न्योता पहलगाम हमले से पहले भेजा गया था. उनके लिए देश और उसका हित सबसे पहले है.

नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को एनसी क्लासिक जेवलिन थ्रो टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए न्योता भेजा था. नीरज ने बयान जारी कर बताया, 

मैं आमतौर पर कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि देश के प्रति मेरे प्यार और मेरे परिवार के सम्मान पर सवाल उठाए जाने पर भी नहीं बोलूंगा. अरशद नदीम को क्लासिक में भाग लेने के लिए न्योता देने के फैसले की बहुत चर्चा हुई है. इसमें ज्यादातर गाली-गलौज और नफरत शामिल है. मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा गया. मैंने अरशद को जो न्योता दिया था, वह एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को दिया गया था, इससे ज्यादा कुछ नहीं, इससे कम भी नहीं.

नीरज चोपड़ा ने आगे बताया, 

एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में बेस्ट एथलीट्स को सामने लाना, और हमारे देश में वर्ल्ड लेवल स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन करना था. ये न्योता पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से दो दिन पहले भेजा गया था. पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता. मेरा देश और उसके हित हमेशा सबसे पहले रहेंगे.

‘ईमानदारी पर सवाल उठ रहे इसका दुख’

नीरज चोपड़ा ने लिखा कि उन्होंने इतने सालों तक गर्व के साथ देश को रिप्रेजेंट किया है. लेकिन आज उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसे देखना काफी दुखद है. उन्होंने आगे कहा, 

मुझे दुख होता है कि जो लोग मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं, मुझे उन लोगों को सफाई देनी पड़ रही है. हम सामान्य लोग हैं. कृपया हमें इन चीजों में शामिल नहीं करें. मीडिया के एक हिस्से ने मेरे इर्द गिर्द बहुत सी झूठी कहानियां गढ़ी हैं. लेकिन मैं इसके खिलाफ नहीं बोलता हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि यह सच हो जाता है.

मां के बयान पर भी की बात 

नीरज चोपड़ा ने उनकी मां की ओर से अरशद नदीम को लेकर दिए गए बयान पर उन्हें निशाना बनाए जाने को लेकर भी दुख जताया है. उनकी मां ने पेरिस ओलंपिक्स के वक्त अरशद को अपने बेटे जैसा बताया था. नीरज ने कहा, 

मेरे लिए ये समझना भी मुश्किल है कि लोग कैसे अपनी राय बदलते हैं. मेरी मां ने एक साल पहले एक बयान दिया था, तब उनके बयान की खूब तारीफ हुई थी. आज वही लोग उसी बयान के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं. लेकिन मैं और भी कड़ी मेहनत करूंगा, ताकि दुनिया भारत को सही चीजों के लिए याद रखे. और सम्मान के साथ देखे.

ये भी पढ़ें - Neeraj Chopra Classic इवेंट में आएंगे पाकिस्तान के अरशद नदीम? वर्ल्ड चैंपियन ने खुद दी अपडेट

अरशद नदीम ने न्योता ठुकराया!

पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा का न्योता ठुकरा दिया है. नीरज ने बेंगलुरु में 24 मई को हो रहे एनसी क्लासिक जेवलिन थ्रो टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नदीम को न्योता भेजा था. ओलंपिक्स की वेबसाइट के मुताबिक, अरशद नदीम इस दौरान एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. इसलिए उन्होंने इस टूर्नामेंट में भाग लेने में असमर्थता जताई है. 

वीडियो: कहानी नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर की, खुद भी खिलाड़ी हैं