The Lallantop

सचिन से आगे निकल गए मुशीर, सूर्या ने कही कमाल की बात!

मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफ़ी डेब्यू पर 181 रन कूट दिए. उनकी इस पारी की बदौलत इंडिया B 300 के पार जा पाई. इस पारी के साथ ही मुशीर ने लेजेंडरी सचिन तेंडुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

post-main-image
सचिन से आगे निकल गए मुशीर (गेटी, पीटीआई)

मुशीर खान. क्रिकेटर सरफ़राज़ खान के छोटे भाई. मुशीर ने दलीप ट्रॉफ़ी में कमाल कर दिया है. चिन्नास्वामी ग्राउंड पर जब इंडिया B संकट में थी, तब मुशीर ने ना सिर्फ़ एक एंड संभाला बल्कि अकेले दम पर टीम को बेहतरीन स्कोर तक भी पहुंचा दिया.

मुशीर भले ही इस मैच में डबल सेंचुरी ना मार पाए, लेकिन उनकी 181 रन की पारी ऐतिहासिक हो गई. मुशीर ने अपनी पारी में बेहतरीन टेंपरामेंट का प्रदर्शन किया. उन्होंने कमाल की बैटिंग करते हुए इंडिया B को 300 के पार पहुंचाया.

अपनी बैटिंग के दम पर मुशीर ने सचिन तेंडुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. मुशीर की यह पारी दलीप ट्रॉफ़ी डेब्यू पर किसी टीनएजर का चौथा सबसे बड़ा नॉक है. सचिन ने 1991 में अपने डेब्यू पर 159 रन बनाए थे. वेस्ट ज़ोन के लिए खेलते हुए सचिन ने ये पारी ईस्ट ज़ोन के खिलाफ़ खेली थी.

यह भी पढ़ें: मुशीर ने दिग्गजों के आगे मारी सेंचुरी, सूर्या और सरफ़राज़ का सेलिब्रेशन वायरल

इस मामले में यश धुल, विनोद कांबली और बाबा अपराजित मुशीर से आगे हैं. एक टीनएजर के रूप में डेब्यू पर धुल ने 193, कांबली ने 208 और बाबा ने 212 रन की पारियां खेली थीं. पहले दिन के खेल के बाद मुशीर ने इस पारी पर बात करते हुए कहा,

'मेरे भाई सरफ़राज़ और मेरा सेम गेम है. मैं कोशिश करता हूं कि वही करूं जो वो करते हैं. पिच पर वह मुझे बस अपनी टेक्नीक फ़ॉलो करने के लिए कहते हैं. उसने बोला अगर तेरे को लगता आगे बढ़ सकता है, तो आगे बढ़कर खेल.'

इस मैच में मुशीर की टीम ने 94 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. यहां से इन्होंने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 205 रन की साझेदारी की. बाद में उन्होंने ये भी बताया कि कैसे इन दोनों भाइयों के लिए सेंचुरी की शुरुआत ही 150 पर होती है. क्रिकेट डॉट कॉम के मुताबिक मुशीर बोले,

'हमारे पिता ने हमें बड़े स्कोर के लिए ही तैयार किया है. हमारे लिए, सेंचुरी शुरू ही 150 पर होती है. वह कहते हैं कि हम इस माइलस्टोन पर पहुंचने के बाद ही अपने शॉट्स खेलें. हमें पूरे दिन खेलना है, विकेट पर रहता है. और हम रन के लिए बहुत भूखे हैं.'

मुशीर की इस पारी ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. इंडियन T20I कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने इस पर लिखा,

'कमाल की पारी मुशीर खान. नवदीप सैनी ने बेहतरीन सपोर्ट किया. ड्यूटी के बाद रोज़ प्रैक्टिस, जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस.'

इस इनिंग्स में नवदीप सैनी ने 56 रन की पारी खेली. उन्होंने 144 गेंदों का सामना करते हुए मुशीर का पूरा साथ निभाया. इससे पहले, मुशीर पहले दिन का खेल खत्म होने पर 105 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. उनकी इस पारी पर वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज इयन बिशप ने लिखा था,

'यह देखकर अच्छा लगा कि भारत में क्रिकेट जगत एक शानदार युवा बल्लेबाज की उपलब्धियों का जश्न मना रहा है. और उनकी सराहना कर रहा है. यह एक बहुत ही प्रतिभाशाली परिवार है.'

मुशीर की बैटिंग के दम पर इंडिया B की पारी 321 रन पर खत्म हुई. जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया A ने दो विकेट खोकर 134 रन बना लिए थे. मयंक अग्रवाल 36 और कप्तान शुभमन गिल 25 रन बनाकर आउट हुए. यह दोनों ही विकेट नवदीप सैनी के खाते में गए.

वीडियो: मुशीर खान के शतक पर भाई सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव का सेलिब्रेशन क्यो वायरल है?