The Lallantop

मुंबई इंडियंस आखिर जीती तो, लेकिन इस बैटर की फॉर्म उनके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द

मैच में KKR के बैटर्स को सबसे तगड़ी चोट डेब्यू कर रहे लेफ्ट आर्म पेसर Ashwani Kumar ने दी. अश्वनी ने मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए.

post-main-image
MI का टीम मैनेजमेंट आगे आने वाले मैचों में ये जरूर चाहेगा कि रोहित उनके लिए परफॉर्म करें, और फॉर्म में लौटें. (फोटो- AP)

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) को आखिर पहली जीत मिल ही गई. टीम ने KKR को वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मैच में 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल पर छठी पोजीशन पर आ गई है. साथ ही टीम के रन रेट में भी काफी सुधार आया है. शानदार बॉलिंग और फील्डिंग एफर्ट ने टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई (Mumbai Indians defeats Kolkata Knight Riders by 8 wickets ). बैटिंग में भी टीम के प्लेयर्स ने बढ़िया परफॉर्म किया. मुंबई की जीत के क्या अहम कारण रहे वो तो बताएंगे ही, साथ ही ये भी जानेंगे कि टीम रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर क्यों चिंतित होगी?

MI के बॉलर्स ने पावरप्ले में ही पकड़ लिया

पहले बैटिंग करने उतरी KKR की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम को पहले ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. सुनील नरेन को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया. नरेन खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरे ओवर में दीपक चाहर ने ओपनर डी कॉक को आउट कर दिया. उन्होंने 1 रन बनाया. इसके बाद बैटिंग करने आए अंगकृष रघुवंशी ने कुछ शॉट्स लगाए. लेकिन पारी के चौथे ओवर में कप्तान रहाणे आउट हो गए.

पावरप्ले खत्म होने से पहले टीम के धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी पवेलियन लौट गए. उन्होेंने 3 रन बनाए. अय्यर को चाहर ने आउट किया. पहले छह ओवर में ही KKR की बैटिंग ने घुटने टेक दिए थे. टीम 4 विकेट खोकर मात्र 41 रन स्कोर कर पाई. इस दौरान MI के बॉलर्स ने 20 गेंदें गुड लेंथ पर कराई.

अश्वनी कुमार का ड्रीम डेब्यू

मैच में KKR के बैटर्स को सबसे तगड़ी चोट डेब्यू कर रहे लेफ्ट आर्म पेसर अश्वनी कुमार ने दी. अश्वनी ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया. रहाणे 11 रन ही बना सके. इसके बाद अश्वनी ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट निकाले. पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने रिंकू सिंह को चलता किया. रिंकू 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पेसर ने मनीष पांडे का विकेट भी निकाल दिया. मनीष ने 19 रनों की पारी खेली.

पहले दो ओवर में तीन विकेट निकालने वाले अश्वनी कुमार ने तीसरे ओवर में आंद्रे रसेल का विकेट भी ले लिया. पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्वनी ने रसेल को बोल्ड कर दिया. रसेल 11 गेंद में 5 रन ही बना सके. अश्वनी ने मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने KKR के मिडिल ऑर्डर को सेटल होने का कोई भी वक्त नहीं दिया.

रिकेल्टन और SKY की बैटिंग

117 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी MI की टीम के लिए ये रन चेस काफी आसान था. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और रिकेल्टन ने 46 रन जोड़े. रोहित 13 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन रिकेल्टन एक छोर पर अंत तक डटे रहे. उन्होेंने दूसरे विकेट के लिए विल जैक्स के साथ 45 रन जोड़े. जैक्स ने 16 रन बनाए. इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव.

रिकेल्टन ने सूर्या के साथ अंत तक रहकर मैच फिनिश किया. रिकेल्टन ने 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंद में ताबड़तोड़ 27 रन पीट डाले. उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

मुंबई की टीम ने 43 गेंद रहते ये मैच अपने नाम तो कर लिया, लेकिन टीम के लिए रोहित शर्मा की फॉर्म एक सिरदर्द है. रोहित IPL में पिछली 10 पारियों में 141 रन ही बना पाए हैं. इसमें भी 20 रनों की सिर्फ एक पारी है. जो कि पिछले साल लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ आई थी. रोहित ने उस मैच में 68 रन बनाए थे. MI का टीम मैनेजमेंट आगे आने वाले मैचों में ये जरूर चाहेगा कि रोहित उनके लिए परफॉर्म करें, और फॉर्म में लौटें. क्योंकि रोहित जब चलते हैं, वो अकेले मैच फिनिश करने की पावर रखते हैं.

वीडियो: Sunrisers Hyderabad छोड़ेगी अपना घरेलू मैदान, HCA पर ब्लैकमेल करने का आरोप