The Lallantop

हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट!

मुंबई के लिए खेलेंगे या नहीं पंड्या?

post-main-image
साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हार्दिक पांड्या- PTI
हार्दिक पंड्या कहां है? हार्दिक पंड्या कब खेलेंगे? ये सवाल पिछले दो मैचों से मुंबई इंडियंस के फै़न्स के जहन में है. मुंबई के लिए UAE लेग अब तक कुछ ठीक नहीं रहा है. टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में उन्हें करारी शिकस्त मिली है. चेन्नई के खिलाफ मुंबई को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आठ विकेट से मात दी. लगातार दो हार झेलने के बाद अब हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी पर खड़े होते सवाल बड़े होने लगे हैं. और इन्हीं सबके बीच इन सवालों का जवाब भी आ गया है. मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने पंड्या की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है. शेन बॉन्ड ने कहा,
'हार्दिक पंड्या बढ़िया ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने अच्छी ट्रेनिंग की और लगभग फिट हो चुके हैं. हम लोग स्पष्ट रूप से टीम इंडिया के साथ अपनी टीम की जरूरतों को संतुलित कर रहे हैं. यह फ्रेंचाइजी वास्तव में अपने खिलाड़ियों का खूब ख्याल रखती है. उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे.'
बता दें कि हार्दिक पंड्या के साथ फिटनेस की समस्या लंबे वक्त से रही है. पीठ की सर्जरी के बाद पंड्या पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं. हालांकि, साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के इस ऑलराउंडर ने लिमिटेड ओवर सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था. तीन वनडे मैचों में उन्होंने 105 की एवरेज से 210 रन बनाए थे. जबकि सिडनी T20 मैच में महज 22 गेंदों में 42 रन ठोककर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह फ्लॉप रहे, और पूरी तरह से फिट भी नहीं दिखे. हार्दिक पंड्या को लेकर शेन बॉन्ड ने आगे कहा,
'यहां कोई सख्त निर्देश नहीं है. आपके पास हर खिलाड़ी की ज़िम्मेदारी है. आपको हर खिलाड़ी को देखना होता है. सब कुछ बैलेंस रखना होता है. और ये भी देखना होता है कि खिलाड़ी क्या चाहता है. हमारी फ्रेंचाइजी हर खिलाड़ी की देखभाल करती है. किसी के पीछे भागने का कोई मतलब नहीं बनता. आप नहीं चाहेंगे कि हार्दिक पंड्या फिर से चोटिल हों. और पूरे टूर्नामेंट के लिए ही बाहर हो जाएं, जहां हमारी जीत के चांसेज है.'
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने UAE लेग से पहले मुंबई इंडियंस के लिए सात मुकाबले खेले थे. और महज 52 रन का योगदान ही दे सके. जबकि इस सीजन उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की है. पॉइंट्स टेबल में मुंबई इस समय आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है. बाकी टीमें अच्छा कर रही है. इसलिए MI पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है.