भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दो मैच बचे हैं. मेलबर्न में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के बाद इंडियन टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. अश्विन की इस कॉल के बाद सेलेक्टर्स ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई के ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन (Mumbai all rounder Tanush Kotian to join India squad) को टीम में शामिल किया है. कोटियन 24 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ेगा मुंबई का ये ऑलराउंडर, विकेट भी लेता है, रन भी ठोकता है
तनुश कोटियन मुंबई की रणजी ट्रॉफी विनिंग टीम का हिस्सा भी थे. वो इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बने थे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन को बैकअप ऑप्शन के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. क्योंकि अक्षर पटेल ने BCCI को सूचित किया था कि वो कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. स्पोर्टस्टार में छपी जानकारी के अनुसार कोटियन 24 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
ऑलराउंड एबिलिटी के लिए जाने जाते हैंऑफ स्पिन बॉलिंग और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले कोटियन अहमदाबाद में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम के साथ थे. वो स्पिन बॉलिंग के अलावा डाउन दी ऑर्डर अपनी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक कुल 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. 101 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही दो शतक और 13 पचासे भी बनाए हैं. पिछले कुछ सालों में कोटियन सभी फॉर्मैट्स में मुंबई के नियमित प्लेयरों में से एक रहे हैं.
कोटियन के हालिया रिकॉर्ड की बात करें तो ईरानी कप के इस सीजन में उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शतक लगाया था. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया A के लिए खेलते हुए उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट लिए थे. 33 फर्स्ट क्लास मैचों में कोटियन ने 1525 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 41.21 का है. कोटियन मुंबई की रणजी ट्रॉफी विनिंग टीम का हिस्सा भी थे. वो इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बने थे. रणजी ट्रॉफी के 2023-24 सीजन में कोटियन ने 41.83 की एवरेज से 502 रन बनाए थे. साथ ही 16.96 की एवरेज से 29 विकेट भी लिए थे.
आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जीत दिलाईकोटियन का जन्म 16 अक्टूबर, 1998 को हुआ था. वो अपने पिता करुणाकर कोटियन को आइडल मानते हैं. उनके पिता ही उनके मेंटॉर हैं. कोटियन ने साल 2018 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की टीम का हिस्सा रहे. साल 2022 की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. ये ट्रॉफी भी मुंबई ने जीती थी. फाइनल मैच में कोटियन ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे. यही नहीं आखिरी ओवर में छक्का लगाकर उन्होंने टीम को कप जिताया था.
कोटियन से साल 2024 में अपना IPL डेब्यू किया था. वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया गई इंडिया A की टीम का भी हिस्सा बने.
बता दें कि 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. एडिलेड और ब्रिसबन में हुए आखिरी दो टेस्ट्स में भारतीय बैटिंग ने सभी को बहुत निराश किया. ऑस्ट्रेलियन बोलिंग के आगे भारतीय बैटिंग कुछ खास नहीं कर पाई. अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम की बैटिंग लाइन अप पर सभी की नजर रहेगी.
वीडियो: भारतीय टीम में फिर बदलाव, क्या केएल राहुल कप्तान रोहित के लिए कुर्बानी देंगे?