IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ‘थला’ एमएस धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक DRS कॉल को लेकर धोनी चर्चा में हैं (MS Dhoni DRS against LSG). मैच में धोनी को CSK के युवा पेसर अंशुल कम्बोज ने मनाया और नतीजा? निकोलस पूरन का कीमती विकेट.
विकेट के पीछे असली मास्टर कौन! महेंद्र सिंह धोनी!
MS Dhoni, जो अपने ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ (DRS) के लिए मशहूर हैं, DRS लेने में थोड़ा हिचकिचाए. टाइमर में बस 5 सेकंड बाकी थे. और थला सोच में डूबे थे, कॉल लें या न लें?

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में IPL का 30वां मैच. CSK ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कम्बोज ने पूरन को एक सीधी गेंद डाली. पूरन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी. कम्बोज ने जोरदार अपील की, पर अंपायर ने नकार दिया. अब धोनी, जो अपने ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ (DRS) के लिए मशहूर हैं, थोड़ा हिचकिचाए. टाइमर में बस 5 सेकंड बाकी थे. और थला सोच में डूबे थे, कॉल लें या न लें?
लेकिन कम्बोज ने हार नहीं मानी. धोनी ने आखिरकार मुस्कुराते हुए रिव्यू ले लिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप को हिट कर रही थी. तीनों रेड! पूरन, जो ऑरेंज कैप होल्डर हैं, सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. CSK का डगआउट खुशी से झूम उठा, और कम्बोज को सबने गले लगाया. ये ‘मैच डिफाइनिंग’ पल भी हो सकता है!
मैच में धोनी ने एक शानदार स्टंपिंग भी की. जडेजा की बॉल पर बडोनी को धोनी ने स्टंप कर दिया. उन्होंने 22 रनों की पारी खेली. यही नहीं, पारी के आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर धोनी ने अब्दुल समद को बॉलर के एंड पर थ्रो कर रन आउट कर दिया. समद ने मैच में 20 रनों की पारी खेली.
3.8 करोड़ में CSK से जुड़े कम्बोज ने मैच में 3 ओवर बॉलिंग की. उन्होंने 20 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा CSK के बॉलर नूर अहमद ने 4 ओवर में 13 रन दिए. वहीं जडेजा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. मथीशा पथिराना को 2 और खलील अहमद को भी एक विकेट मिला. पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 63 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 49 गेंद खेलीं और पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
वीडियो: CSK के डिफेंसिव अप्रोच पर मैथ्यू हेडन ने दे डाली ये सलाह