The Lallantop

धोनी ने टीम के लिए नहीं दी क़ुर्बानी... गंभीर के दावे पर ये बोला वर्ल्ड चैंपियन

गंभीर ने की थी धोनी की तारीफ़.

post-main-image
श्रीसंत ने नकारा गंभीर का धोनी पर किया दावा (फ़ाइल फ़ोटो)

महेंद्र सिंह धोनी. टीम इंडिया के करिश्माई कप्तान. धोनी शुरुआत में टॉप ऑर्डर में आकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए मशहूर थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बैटिंग पोजिशन बदली. और इस पर हाल ही में गौतम गंभीर ने कॉमेंट किया. उन्होंने कहा कि अगर धोनी नंबर तीन पर खेलते तो बहुत सारे रन बनाते. गंभीर का कहना था कि धोनी ने टीम के लिए अपनी बैटिंग पोजीशन क़ुर्बान कर दी. और अब इसी पर पूर्व पेसर श्रीसंत ने कॉमेंट किया है. उन्होंने साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए श्रीसंत ने बताया,

'गौतम भाई ने हाल ही में कहा था कि धोनी नंबर तीन पर बैटिंग करते तो बहुत सारे रन बनाते. लेकिन धोनी के लिए हमेशा ही रन्स से ज्यादा जीतना महत्वपूर्ण था. उनके पास हमेशा से टीम की जरूरत के वक्त मैच फ़िनिश करने की क्षमता थी. और उन्होंने दो वर्ल्ड कप भी जीते.'

श्रीसंत ने आगे कहा,

'धोनी को क्रेडिट मिलना चाहिए, लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग पोजिशन की क़ुर्बानी नहीं दी. उन्होंने खोजा कि कौन सा प्लेयर किस पोजिशन पर अच्छा कर सकता है और फिर उन प्लेयर्स को उस पोजिशन पर फिट किया. उनकी कप्तानी में वो क्षमता थी कि प्लेयर्स का बेस्ट निकलकर आता था. उन्होंने हमेशा ही टीम को पहले रखा.'

यह भी पढ़ें: 'धोनी कुर्बानी ना देते तो...' गंभीर ने तारीफ करते जो कहा, फ़ैन्स विश्वास नहीं कर पाएंगे!

बता दें कि गंभीर ने हाल ही में धोनी की तारीफ़ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था,

'लोग हमेशा ही एमएस धोनी और कप्तान के रूप में उनकी अचीवमेंट्स की बात करते हैं. जो कि पूरी तरह से सही है. लेकिन मैं सोचता हूं कि कप्तानी के चलते उन्होंने अपने अंदर के बैटर को क़ुर्बान कर दिया. वह अपने बल्ले से काफी कुछ हासिल कर सकते थे, लेकिन नहीं कर पाए. और यह तभी होता है जब आप कप्तान होते हैं.

क्योंकि तब आप टीम को आगे रखते हैं और अपने बारे में भूल जाते हैं. उन्होंने नंबर छह और सात पर बैटिंग शुरू कर दी. अगर वह कप्तान नहीं होते, वह इंडिया के लिए नंबर तीन खेलते, और मैं सोचता हूं कि अगर वह यहां खेलते तो बहुत सारे रन बनाते और ज्यादा शतक भी मारते.'

बता दें कि धोनी ने भारत के लिए 297 पारियों में 84 बार नाबाद रहते हुए 10773 रन बनाए थे. वनडे में धोनी का ऐवरेज 50.58 जबकि स्ट्राइक रेट 87.56 का था. उन्होंने नंबर तीन पर 16 पारियों में 82.75 की ऐवरेज से 993 रन बनाए थे. जबकि नंबर चार की 30 पारियों में उनके नाम 56.58 की ऐवरेज से 1358 रन हैं.

नंबर पांच पर धोनी ने 83 पारियों में 50.30 की ऐवरेज से 3169 रन बनाए हैं. धोनी ने सबसे ज्यादा पारियां नंबर छह पर खेलीं. यहां 129 पारियों में उन्होंने 47.32 की ऐवरेज से 4164 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने नंबर सात और आठ पर भी बैटिंग की. धोनी का नंबर सात पर 44.76 जबकि आठ पर 17 का ऐवरेज रहा है.

वीडियो: गौतम गंभीर नए वायरल वीडियो में धोनी, रोहित के फ़ैन्स का दिल जीत गए!