महेंद्र सिंह धोनी. प्यार से कैप्टन कूल भी बुलाए जाते हैं. धोनी को ये नाम मैदान पर किसी तरह के इमोशन ना दिखाने के लिए मिला है. फील्ड पर कुछ भी हो, धोनी अपने ही जोन में रहते हैं. धोनी को गुस्सा करते देखना बहुत ही मुश्किल होता है. और इमोशंस को काबू रखने की अपनी इसी आदत के चलते मैदान पर उनके बारे में कोई अनुमान लगाना भी मुश्किल होता है.
धोनी की आंखें भर आईं, वह रोने लगे... पूर्व CSK प्लेयर्स ने सुनाई इमोशनल कहानी!
बैन से वापसी करते ही भावुक हो गए थे माही.

लेकिन धोनी के पूर्व टीममेट हरभजन सिंह ने एक अलग ही क़िस्सा सुनाया है. भज्जी ने खुलासा किया है कि एक बार अपने टीममेट्स से घिरे धोनी रो पड़े थे. स्टार स्पोर्ट्स पर शेयर हुए एक वीडियो में भज्जी ने बताया कि यह घटना IPL2018 की है. जब CSK वाले दो साल के बैन के बाद IPL में वापसी कर रहे थे.
वहां मौजूद पूर्व साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ने भी इस स्टोरी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यही पल था जब उन्हें पता चला कि धोनी अपनी टीम से कितने क्लोज़ हैं. भज्जी ने कहा,
'एक स्टोरी है जो मैं शेयर करना चाहता हूं. 2018 में, जब दो साल के बैन के बाद CSK वाले वापसी कर रहे थे, एक टीम डिनर की बात है. मैंने सुना था कि 'मर्द रोते नहीं.' लेकिन एमएस धोनी उस रात रोए. वह इमोशनल हो गए. मैं सोचता हूं कि ये बात किसी को नहीं पता. सही है ना, इमरान?'
जवाब में ताहिर बोले,
'हां, जाहिर तौर पर. मैं भी वहां था. यह उनके लिए बहुत इमोशनल मोमेंट था. उन्हें इस तरह देखकर मुझे पता चला कि यह टीम उनके दिल के कितनी क़रीब है. वह इस टीम को अपना परिवार मानते हैं. यह हम सबके लिए बहुत इमोशनल पल था.'
इस साल CSK ने ट्रॉफ़ी जीती थी. और ताहिर ने कहा कि यह उनकी टीम के लिए बहुत खुशी का पल था.क्योंकि सभी लोगों ने उन्हें पहले ही 'बूढ़ा' बता दिया था. ताहिर बोले,
'हम दो साल बाद लौटे और ट्रॉफ़ी जीत ली. और जब लोग आपकी टीम को पहले ही बुढ्ढे का टैग दे दें, और उस साल तो मैं भी स्क्वॉड में था, लेकिन हमने टाटइल जीत लिया. मुझे उस जीत का बहुत गर्व है.'
बता दें कि चेन्नई ने काफी साल बाद यह टाइटल जीता था. उन्होंने इससे पहले 2011 में आखिरी बार IPL टाइटल अपने नाम किया था. जबकि 2018 के बाद उन्होंने फिर 2021 में टाइटल अपने नाम किया.
धोनी की टीम IPL की दूसरी सबसे सफल टीम है. इनके नाम कुल चार IPL टाइटल्स हैं. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली MI ने पांच बार IPL खिताब जीता है. रोहित की टीम इस बार भी प्लेऑफ में पहुंची है.
उन्हें पहले एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना करना है. यह मैच बुधवार, 24 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. मुंबई ने चौथे नंबर पर रहते हुए लीग स्टेज खत्म किया था. जबकि लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर रही थी. लीग के पहले हाफ में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित की टीम ने बेहतरीन वापसी की. और अपना आखिरी लीग मैच जीत प्ले-ऑफ का टिकट कटाया.
वीडियो: विराट कोहली के शतक पर पाकिस्तानी क्रिकेटर की बात सुनी?