The Lallantop

‘ये मैं नहीं तय कर रहा हूं..’, धोनी ने अपना रिटायरमेंट प्लान बता दिया!

IPL 2025 में धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया गया है, क्योंकि वो 2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. इस बार उनका प्राइस टैग भी कम हुआ है. वो 12 करोड़ से सीधे 4 करोड़ रुपये पर आ गए.

post-main-image
धोनी ने कहा कि उनका इरादा 2025 में पूरा सीजन खेलने का है, और अगले साल के लिए आने वाले महीनों में वो फैसला करेंगे. (फोटो- PTI)

महेंद्र सिंह धोनी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और IPL में CSK को 5 ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान. IPL 2025 का सीजन शुरू होने के बाद से धोनी की फिटनेस और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हर बार की तरह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल फिर से हवा में तैर रहा है. हर साल ये चर्चा होती है कि "थाला" अब संन्यास लेंगे या नहीं, और इस बार भी फैंस की सांसे अटकी हुई हैं. लेकिन धोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जो कहा, वो सुनकर लगता है कि मामला अब उनके हाथ में भी नहीं है (MS Dhoni breaks silence on retirement).

यूट्यूबर राज शमानी के एक प्री रिकॉर्डेड पॉडकास्ट में धोनी ने कहा कि उनका इरादा 2025 में पूरा सीजन खेलने का है, और अगले साल के लिए आने वाले महीनों में वो फैसला करेंगे. धोनी बोले,

“मैं अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं. मैं अभी भी IPL खेल रहा हूं और मैंने इसे बहुत सरल रखा है. मैं एक बार में एक साल के बारे में सोचता हूं.”

धोनी ने कहा है कि,

"ये मैं नहीं डिसाइड कर रहा हूं."

पांच बार IPL खिताब जीतने वाले कप्तान ने आगे कहा,

"मैं 43 साल का हूं, इस जुलाई तक मैं 44 साल का हो जाऊंगा. मेरे पास ये तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मुझे एक और साल खेलना है या नहीं. ये मैं नहीं तय कर रहा हूं, ये आपकी बॉडी है जो आपको बताती है कि आप खेल सकते हैं या नहीं. मैं इसे एक बार में एक साल की तरह लेता हूं. अभी जो करने की ज़रूरत है, उस पर पूरा ध्यान है. मैं 8-10 महीने बाद इस पर फैसला लूंगा."

IPL 2025 में धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया गया है, क्योंकि वो 2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. इस बार उनका प्राइस टैग भी कम हुआ है. वो 12 करोड़ से सीधे 4 करोड़ रुपये पर आ गए. लेकिन सवाल वही है, क्या ये धोनी का आखिरी IPL होगा? कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि धोनी सिर्फ 6 मैच खेलकर बीच सीजन में रिटायर हो जाएंगे. हालांकि, CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इन खबरों को "बकवास" करार दिया. फ्लेमिंग का कहना था कि धोनी अभी भी फिट हैं और टीम के लिए अहम हैं.

बता दें कि CSK की टीम IPL 2025 में अभी तक चार मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाई है. टीम सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच जीती है. उस मैच में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था. CSK 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया मैच 25 रनों से हार गई थी. 184 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 158 रन बना पाई थी. मैच में धोनी ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए थे. जिसके बाद उनकी इस धीमी पारी की खूब आलोचना भी हुई थी.

CSK का अगला मैच पंजाब की टीम के खिलाफ है. ये मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा.

वीडियो: MS Dhoni को ट्रोल करने वालों पर भड़के Chris Gayle