The Lallantop

बीच मैच अंपायर्स से गुस्साए धोनी ने किस बात पर कर डाली लंबी बहस?

एक बार फिर अंपायर्स पर गुस्सा हुए तला.

post-main-image
धोनी गेंद को लेकर अंपायर्स से भिड़ गए (स्क्रीनग्रैब)

महेंद्र सिंह धोनी. सालों से कैप्टन कूल कहे जाते हैं. और धोनी को ये नाम मैदान पर उनके शांत व्यवहार के लिए मिला है. क्रिकेट फील्ड में माही आमतौर पर भावनाएं नहीं व्यक्त करते. वह जीत और हार, दोनों में शांत रहना पसंद करते हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़, 20 मई सैटरडे को वह अलग मूड में दिखे.

CSK की बोलिंग के वक्त धोनी बार-बार अपने बोलर्स को डांटते सुनाई दिए. उन्होंने सीनियर बोलर रविंद्र जडेजा को भी नहीं बख्शा. एक से ज्यादा मौकों पर धोनी ने लाइन और लेंथ के लिए जड्डू को सुना दिया. और बाद में वह अंपायर क्रिस गैफ़नी से भी भिड़ गए. अंपायर से धोनी की भिड़ंत गेंद को लेकर हुई.

# Dhoni Angry Umpire

चलिए, आपको पूरा मामला बताते हैं. 224 की चेज में दिल्ली वालों ने 14 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 110 रन बना लिए थे. डेविड वार्नर 44 गेंदों पर 71 जबकि अमन खान तीन गेंद में एक रन बनाकर क्रीज़ पर थे. और तभी दिल्ली वालों ने अपना स्ट्रैटेजिक टाइम आउट लेने का फैसला किया.

इस वक्त तक CSK द्वारा इस्तेमाल की जा रही गेंद पूरी तरह से अपनी शेप खो चुकी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेंद की खराब हालत देख धोनी ने अंपायर्स से इसे बदलने की मांग की. और अंपायर्स ने उनकी बात मान भी ली. लेकिन बात मानने के बाद उन्होंने CSK बोलर्स को जो गेंद सौंपी, धोनी उससे नाखुश थे.

उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर क्रिस गैफ़नी के साथ काफी देर तक बहस की. इस दौरान अंबाती रायुडु वहां खड़े थे और धोनी बार-बार अंपायर को दोनों गेंदें दिखा रहे थे. देखने से लग रहा था कि अंपायर्स द्वारा सौंपी गई पुरानी गेंद, पुरानी ना होकर काफी नई थी. और धोनी इस बात से नाखुश थे.

देखने से यह गेंद एकदम नई लग रही थी, जबकि धोनी चाहते थे कि उनके बोलर्स को कम से कम उतने ओवर पुरानी गेंद मिले. जितने ओवर्स तक वो लोग वापस की जा रही गेंद फेंक चुके थे. इस घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फ़ैन्स ने इस पर खूब चर्चा की.

यह पहली बार नहीं है जब धोनी, अंपायर्स से भिड़े हों. वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं. धोनी IPL2019 के दौरान भी अंपायर्स से भिड़ चुके हैं. मामला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच का है. मैच का आखिरी ओवर चल रहा था. उस वक्त RR के लिए खेल रहे बेन स्टोक्स ने एक फुल टॉस गेंद फेंकी. अंपायर्स ने इसे नो बॉल नहीं दिया.

इसी बात पर गुस्सा होकर धोनी डग आउट से उठकर ग्राउंड तक चले आए. और उन्होंने अंपायर्स से गुस्से में काफी देर तक बहस की. हालांकि वह इतनी बहस के बाद भी फैसला नहीं बदलवा पाए. बाद में CSK ने इस मैच को चार विकेट से अपने नाम किया.

वीडियो: धोनी ने मैच के बाद लगाया लैप ऑफ हॉनर, फ़ैन्स को दिए तोहफे!