The Lallantop

दो बॉल पर बीट हुए, फिर विराट ने सिराज को दिखाया, क्यों उन्हें किंग कहा जाता है!

पाकिस्तानी बॉलर्स, इस वीडियो को मत देखना.

post-main-image
सिराज को विराट ने शानदार छक्का मारा है! (Courtesy: RCB/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है. इस मैच की तैयारी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मोहम्मद सिराज बॉलिंग कर रहे हैं और किंग कोहली बैटिंग. दोनों प्लेयर्स इस सीज़न अच्छे फॉर्म में रहे हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा भी है, जिसे पाकिस्तानी बॉलर्स बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे.

RCB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया. एक मिनट के इस वीडियो में विराट और सिराज ट्रेनिंग करने आ रहे हैं. विराट पहले कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हैं. फिर सिराज बॉलिंग करना शुरू करते हैं. पहली बॉल विराट के बल्ले का एज लेकर पीछे चली जाती है. विराट कहते हैं, 'वेल बोल्ड, यार. हाई क्लास!'

अगली बॉल पर फिर ऐसा ही कुछ होता है. पिछली बॉल पर एज निकालने के बाद इस बार सिराज विराट को बल्ले के नीचे से बीट करते हैं. ये बॉल स्टंप्स के पास से होकर गुजरती है. इसके बाद ही आता है वो लम्हा, जिसे पाकिस्तानी बॉलर्स नहीं देखना चाहेंगे. विराट करारी टाइमिंग के साथ बॉलर से सर के ऊपर से शॉट खेलते हैं. सीधा शॉट. वैसा ही, जैसा हारिस रऊफ को T20 वर्ल्ड कप के मैच में खेला था. उस शॉट से ही मैच पलट गया था और भारत ने पाकिस्तान को हराया था.

इसके बाद विराट एक-के-बाद-एक लगातार सिराज को चौतरफा मारते हैं. ट्रेनिंग के बाद सिराज ने कहा -

मैंने वही अप्रोच अपनाया, जो मैं पावरप्ले में अपनाता हूं. जब नया बॉल होता है, तब थोड़ा स्विंग होता है. उसके बाद तो पता है, किंग कोहली जब फॉर्म में हैं, ऐसा तो... पूरा चिन्नास्वामी में चारो तरफ, (शॉट्स) लगे ही जा रहे थे!

#कोहली और सिराज

सिराज ने IPL 2023 में शानदार शुरुआत की है. वो RCB के लिए सात मैच में 13 विकेट्स चटका चुके हैं. लखनऊ के खिलाफ सिराज ने तीन और पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट लिए. वहीं कोहली की बात करें तो वो अब तक चार पचासे जड़कर 279 रन बना चुके हैं. वहीं RCB के आखिरी दो मैच में कोहली ने टीम की कप्तानी भी की है. पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये दोनों मैच RCB ने जीता.

#RCB vs KKR

RCB और KKR की बात करे तो ये दोनों टीम्स 32 बार आमना-सामना कर चुकी हैं. इसमें कोलकाता ने 18 मुकाबले जीते हैं. 26 अप्रैल का मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.

वीडियो: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर से होती तुलना पर क्या कहा?