ट्रेविस हेड. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर और IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए ओपन करने वाले बैटर. हेड के हेडएक से इंडियन फैन्स बखूबी वाकिफ हैं. खासतौर पर ICC टूर्नामेंट्स में. IPL 2025 में भी हेड बढ़िया फॉर्म में हैं. लेकिन उनका ये फॉर्म और गजब के आंकड़े भारत के एक बॉलर के सामने धराशाई हो जाते हैं (Mohammed Siraj get Travis Head out). और ये हम नहीं, डेटा बता रहा है.
ट्रेविस हेड का इलाज खोजा जा रहा था, भारत के इस बॉलर ने तोड़ निकाल दिया!
Siraj के सामने Head का स्ट्राइक रेट 104 के आसपास का रहता है. और एवरेज 35 का है. यानी वो उन्हें ज्यादा अटैक भी नहीं करा पाते हैं.
.webp?width=360)
दरअसल, 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में हेड का बल्ला नहीं चला. मैच में टॉस हारने के बाद हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. गुजरात के लिए पहला ओवर कराने आए मोहम्मद सिराज. ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने सिराज को दो चौके जड़े. लेकिन ये ज्यादा देर तक नहीं चला. ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने हेड का हेडएक दूर कर दिया. उन्होंने हेड को साइ सुदर्शन के हाथों कैच आउट करा दिया. हेड 5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए.
आंकड़े सिराज के फेवर मेंइसी दौरान सिराज की बॉलिंग से जुड़ा एक डेटा सामने आया. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में इस मैच से पहले सिराज ने हेड को 7 बार आउट किया था. यानी IPL के इस मैच के दौरान सिराज ने हेड को 8वीं बार आउट किया. 20 पारियों में हेड सिराज के खिलाफ सिर्फ 245 रन बना पाए हैं. सिराज के सामने हेड का स्ट्राइक रेट 104 के आसपास का रहता है. और एवरेज 35 का है. यानी वो उन्हें ज्यादा अटैक भी नहीं करा पाते हैं.
बता दें कि ट्रेविस हेड ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार फॉर्म के साथ की है. राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 31 गेंद में 67 रन बनाए. दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ हेड ने 47 रनों की पारी खेली. तीसरे मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 22 रन बनाए थे. हालांकि, पिछले दो मैच में हेड का बल्ला शांत रहा है. KKR के खिलाफ वो 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. और गुजरात के खिलाफ आज वो सिर्फ 8 रन ही बना पाए.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बात करें तो टीम की IPL 2025 की शुरुआत ठीक नहीं रही है. टीम चार मैचों में से 3 मैच हार चुकी है. राजस्थान के खिलाफ टीम अपना पहला मैच 44 रनों से जीती थी. दूसरे मैच हैदराबाद को लखनऊ ने 5 विकेट से हराया. इसके बाद दिल्ली ने 7 विकेट से उन्हें मात दी. और पिछले मैच में हैदराबाद को KKR ने बुरी तरह हराया था. टीम ये मैच 80 रनों से हारी थी.
वीडियो: IPL 2025 में Delhi Capitals ने Sunrisers Hyderabad को कैसे हाराया? ऐसे मिली जीत