इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज बने डिप्टी सुपिरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस. जी हां, सिराज ने तेलंगाना में अपनी नई ड्यूटी संभाल भी ली है. शुक्रवार, 11 अक्टूबर को तेलंगाना के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस को रिपोर्ट करने के बाद, सिराज ने राज्य के चीफ़ मिनिस्टर रेवंत रेड्डी का शुक्रिया भी कहा.
'अयोग्य' सिराज को ऐसे मिली तेलंगाना पुलिस में डीएसपी की नौकरी!
मोहम्मद सिराज अब डीएसपी सिराज बन चुके हैं. RCB और टीम इंडिया के लिए खेलने वाले सिराज को तेलंगाना पुलिस में ग्रुप-I की नौकरी मिली है. वह इस नौकरी के योग्य नहीं थे, लेकिन नियमों में छूट देकर उन्हें यहां जॉइन कराया गया.
बता दें कि बीती जुलाई में सीएम रेड्डी ने सिराज को तोहफ़े में एक रेजिडेंशियल प्लॉट और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. भारत द्वारा T20 World Cup 2024 जीतने के बाद सिराज ने सीएम से मुलाकात की. और इसी सबके बीच ये घोषणा हुई थी. इस मुलाकात पर तेलंगाना CMO ने X पर पोस्ट किया,
‘चीफ़ मिनिस्टर रेवंत रेड्डी ने ऑल-राउंड क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को बधाई दी. इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और हमारे राज्य को खूुब प्रसिद्धि दिलाई. सिराज ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद, हैदराबाद आने पर चीफ़ मिनिस्टर से उनके निवास पर औपचारिक मुलाकात की. इस मौके पर सिराज को सम्मानित भी किया गया.
चीफ़ मिनिस्टर ने T20 World Cup 2024 में सिराज की बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस की तारीफ़ की. राज्य सरकार की ओर से सिराज को एक घर और नौकरी देने की घोषणा की गई. चीफ़ मिनिस्टर ने अधिकारियों को हैदराबाद या आस-पास के इलाकों में एक उचित जगह तलाशने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि सिराज को सरकारी नौकरी देने की दिशा में भी उचित कदम उठाए जाएं.'
यह भी पढ़ें: बस जर्सी ही... नितीश-रिंकू की तारीफ़ में क्या कुछ बोले सूर्या?
भारत की वर्ल्ड कप विजय में सिराज के योगदान और उनकी अचीवमेंट्स का ज़िक्र करते हुए सीएम ने स्टेट असेंबली में बताया था कि सिराज को ग्रुप-I की नौकरी मिलेगी. और अगर वह पुलिस फ़ोर्स जॉइन करने का फैसला लेते हैं, तो उन्हें DSP जैसी हाई रैंक मिल सकती है. सीएम ने कहा था कि यूं तो सिराज की शैक्षिक योग्यता ग्रुप-I के लिए काफी नहीं है. लेकिन कैबिनेट ने इस मामले में छूट देने का फैसला किया है. जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा था,
'ग्रुप-I की नौकरी के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता एक डिग्री है. सिराज ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. हमने उन्हें ग्रुप-I की नौकरी देने के लिए योग्यता में छूट दी है.'
बीते अगस्त के महीने में सरकार ने हैदराबाद के जुबिली हिल्स इलाके में सिराज को 600 स्क्वॉयर यार्ड का रेजिडेंशियल प्लॉट दिया था. सरकार ने एक आदेश के जरिए रोड नंबर 78 पर सिराज को ये जमीन दी थी.
राज्य कैबिनेट ने शूटर ईशा सिंह, दो बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निकहत ज़रीन और सिराज तीनों को सेम प्लॉट भेंट किए हैं. निकहत और सिराज को ग्रुप-I की नौकरी भी मिली है. निकहत ने 18 सितंबर को DSP के रूप में तेलंगाना पुलिस जॉइन की थी.
वीडियो: India vs Bangladesh Test: स्पिन बोलिंग के लिए क्यों तैयार हो गए थे पेसर मोहम्मद सिराज?